23 अगस्त को होगा कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार, यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक

23 अगस्त को होगा कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार, यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक
X
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि कल्याण सिंह की अंत्येष्टि 23 अगस्त की शाम उनके पैतृक गांव अतरौली के नरौरा में गंगा घाट पर होगी। इस दिन पूरे यूपी में सार्वजनिक अवकाश भी रहेगा। उन्होंने प्रदेश में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा भी की।

यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का निधन हो गया है। 89 साल की उम्र में उन्होंने लखनऊ स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान ( SGPGI ) में आखिरी सांस ली। दो बार यूपी के सीएम रहे और राजस्थान के राज्यपाल रहे कल्याण सिंह 48 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और 7 दिनों से वेंटीलेटर पर थे। सांस लेने में तकलीफ होने के कारण उनको लखनऊ के लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य में सुधार न होने पर 4 जुलाई को उन्हें PGI शिफ्ट किया गया था। उनका अंतिम संस्कार 23 अगस्त की शाम उनके पैतृक गांव अतरौली के नरौरा में गंगा घाट पर होगा।

कल्याण सिंह के निधन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि कल्याण सिंह की अंत्येष्टि 23 अगस्त की शाम उनके पैतृक गांव अतरौली के नरौरा में गंगा घाट पर होगी। इस दिन पूरे यूपी में सार्वजनिक अवकाश भी रहेगा। उन्होंने प्रदेश में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा भी की। योगी आदित्यनाथ ने बताया कि रविवार की शाम कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर अलीगढ़ ले जाया जाएगा। लोगों के दर्शन के लिए वहां स्टेडियम में व्यवस्था हो रही है। अगले दिन सोमवार 23 अगस्त को पार्थिव शरीर उनकी जन्मभूमि और कर्मभूमि अतरौली लाया जाएगा। यहां लोगों के दर्शन के बाद नरौरा में गंगा किनारे अंतिम संस्कार किया जाएगा।



Tags

Next Story