कन्नौज में तेज रफ्तार ट्रक ने यूपीडा के कर्मचारियों को रौंदते हुए बस में मारी टक्कर, 4 की मौत, 5 घायल

कन्नौज में तेज रफ्तार ट्रक ने यूपीडा के कर्मचारियों को रौंदते हुए बस में मारी टक्कर, 4 की मौत, 5 घायल
X
यह हादसा बेहटा गांव के सामने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ। यहां पर एक बस खराब हो गई थी। यूपीडा के कर्मचारी वहां पर सेफ्टी कोन लगा रहे थे। अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचलते हुए बस में टक्कर मार दी। हादसे मे ट्रक ड्राइवर की भी मौत हो गई है।

उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj) में बुधवार की सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) के कर्मचारियों को रोंदते हुए खड़ी बस में टक्कर मार दी। हादसे में दो कर्मचारियों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक ड्राइवर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में चार लोग घायल भी बताए गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक बेहटा गांव के सामने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक प्राइवेट बस खराब हो गई थी। यह बस जयपुर से बिहार की ओर जा रही थी। यूपीडा के कर्मचारी वहां पर सेफ्टी कोन लगा रहे थे। अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचलते हुए बस में टक्कर मार दी। हादसे में फतेहगढ़ी गांव निवासी शैलेंद्र यादव, भाग्य नगर निवासी सुरेश चंद्र और बिहार के मधुबनी जिला के रहने वाले गोविंद राम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, बल्हा गांव के मुकेश की गंभीर हालत के चलते अस्पताल में मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के बाद जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र और पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। हादसे में घायल पांच लोगों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से सभी को गंभीर हालत के चलते इटावा के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हादसे की वजह कोहरा बताया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story