Yogi Govt: कानपुर की डीएम हटाई गईं, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 21 IAS अफसरों का किया तबादला

उत्तर प्रदेश (UP) के कानपुर (Kanpur) में हुई हिंसा के बाद से ही योगी सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। एक तरफ जहां पुलिस आरोपियों को पकड़ रही है तो वहीं प्रशासनिक अधिकारियों पर भी गाज गिर गई। मंगलवार को सरकार ने 21 आईएएस अधिकारियों का तबादला (21 IAS officers transferred) कर दिया। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा कानपुर डीएम नेहा शर्मा की हो रही है, उनका भी ट्रांसफर कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर की डीएम नेहा शर्मा को हटा दिया गया है। नेहा को अब स्थानीय निकाय का निदेशक बनाया गया है। योगी सरकार ने 9 डीएम अधिकारियों का तबादला किया है। जिसमें 21 आईएएस अधिकारी शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश का नाम भी लिस्ट में है। उन्हें अब उद्योग विभाग की जिम्मेदारी सौंपी दी गई है।
कानपुर के नए डीएम विशाख सीएम योगी के विशेष सचिव के पद पर तैनात थे। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश को गोरखपुर का नया डीएम बनाया गया है। जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं....
1. कृष्णा करुणेश, डीएम, गोरखपुर
2. विजय किरण आनंद, प्रभारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा
3. अनामिका सिंह, सचिव, महिला कल्याण
4. सूर्यपाल गंगवार, जिलाधिकारी, लखनऊ
5. अभिषेक प्रकाश, सचिव, बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास
6. भवानी सिंह, एमडी, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम
7. अनुपम शुक्ला, विशेष सचिव, ऊर्जा विभाग
8. सीलम साई, सीडीओ, जौनपुर
9. सेल्वा कुमारी जे, आयुक्त, बरेली
10. सौम्य अग्रवाल, जिला मजिस्ट्रेट, बलिया
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS