Double Murder: कानपुर में पति-पत्नी की गला रेत कर हत्या, सात किरायेदारों पर शक

Double Murder: कानपुर में पति-पत्नी की गला रेत कर हत्या, सात किरायेदारों पर शक
X
रामबाग निवासी 27 वर्षीय शिवम तिवारी 23 वर्षीय पत्नी जूली के शव मिले हैं। घर में पिता और परिजनों के अलावा सात किरायेदार रहते थे। घर बंद था, लेकिन दोनों की हत्या हो गई। ऐसे में पुलिस का प्रथम दृष्टया शक किरायेदारों पर है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में तेजधार हथियार से गला रेतकर एक दंपति की हत्या (Murder) कर दी गई। दोहरे हत्याकांड (Double Murder) से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और घटनास्थल को कब्जे में ले लिया। तमाम सबूत जुटाने के बाद शवों (Dead Body) को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है। पुलिस को दंपति के किरायेदारों पर शक है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 27 वर्षीय शिवम तिवारी 23 वर्षीय पत्नी जूली रामबाग में रहता था। घर में उसके पिता और अन्य परिजनों के साथ ही सात अन्य किरायेदार भी रह रहे थे। आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि शिवम और जूली की हत्या हो गई है। दोहरे हत्याकांड की खबर से पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए। आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। इसके अलावा फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।

पुलिस ने घटनास्थल के जांच के बाद पाया कि घर का मुख्य दरवाजा बंद था। ऐसे में कोई भी भीतर नहीं आ सकता। ऐसे में शक है कि दोहरे हत्याकांड का आरोपी घर में रहने वाला कोई हो सकता है। संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि इस वारदात में एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं। हम घर में रहने वाले सभी लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मौके पर मिले सबूतों का विश्लेषण किया जा रहा है। जल्द आरोपियों का सुराग लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story