Kanpur Encounter: विकास दुबे और चौबेपुर थाने के सिपाही का ऑडियो हुआ वायरल

Kanpur Encounter: विकास दुबे और चौबेपुर थाने के सिपाही का ऑडियो हुआ वायरल
X
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पुलिस और विकास दुबे गैंग के बीच हुई मुठभेड़ से पहले का एक ऑडियो वायरल हुआ है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पुलिस और विकास दुबे गैंग के बीच हुई मुठभेड़ से पहले का एक ऑडियो वायरल हुआ है। जो चौबेपुर थाना पुलिस चौबेपुर थाने के सिपाही राजीव चौधरी और विकास दुबे के बीच बातचीत का है। विकास दुबे को सभी जानकारी पुलिस थाने से ही मिल गई थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विकास दुबे और चौबेपुर थाने के सिपाही के ऑडियो में उसके खिलाफ मुकदमा लिखे जाने की पूरी जानकारी दी गई थी। इसी दौरान विकास दुबे ने पुलिस को धमकी दी थी कि अगर उसके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है, तो वह ऐसा कांड करेगा कि सब हैरान रह जाएंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि इस ऑडियो टेप के सामने आने के बाद साफ हो गया है कि थाने से ही मुखबिरी की गई थी। कुख्यात बदमाश विकास दुबे को पहले ही जानकारी मिल गई थी कि उसके खिलाफ मुकदमा लिखा जा चुका है। जिसके बाद वह काफी गुस्से में आ गया था। अगर विकास दुबे के फोन को गंभीरता से लिया होता तो ये वारदात टाली जा सकती थी।

Tags

Next Story