Kanpur Gang Rape Case : पुलिस ने जिस ट्रक को पकड़ा, उससे नहीं हुई नाबालिग पीड़िता के पिता की मौत!

कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र में गैंगरेप नाबालिग पीड़िता के पिता की जिस ट्रक से कुचलकर मौत हो गई थी, उसे पकड़ा ही नहीं जा सका। पुलिस ने जिस ट्रक को पकड़ा था, उससे कोई हादसा ही नहीं हुआ है। यह खुलासा फॉरेंसिक रिपोर्ट में हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फॉरेसिंक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पीड़िता के पिता को साजिशन ट्रक से कुचले जाने की बात गलत है। यह एक सड़क हादसा था, जिसमें उनकी मौत हुई। घटनास्थल पर टायर के ब्रेक लगाने के निशान भी नहीं मिले। ऐसे में मुमकिन है कि ट्रक चालक को ब्रेक लगाने का भी वक्त नहीं मिला। रिपोर्ट में ट्रक की स्पीड का भी जिक्र किया गया है। इसके मुताबिक ट्रक की स्पीड सामान्य रही होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स में फॉरेंसिक साइंटिस्ट डॉक्टर प्रवीण कुमार के हवाले से बताया गया है कि पुलिस ने जो ट्रक पकड़ा था, उससे कोई हादसा नहीं हुआ। मौके से ऐसा कोई भी साक्ष्य नहीं मिला, जिससे इस सड़क हादसे के पीछे हत्या या किसी भी अन्य साजिश का सबूत मिलता। बहरहाल, फॉरेंसिक रिपोर्ट को संबंधित पुलिस को सौंप दिया गया है। अब पुलिस आगे की जांच करेगी।
Also Read:- अब खुलेगा नाबालिग पीड़िता के पिता को ट्रक से कुचले जाने का राज, धमकी देने वाला दारोगा का बड़ा बेटा गिरफ्तार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS