कानपुर में नाबालिग से गैंगरेप, एफआईआर दर्ज कराने के बाद पिता को ट्रक ने रोंदा, गुस्साए लोगों ने किया कानपुर-सागर हाईवे जाम

कानपुर में नाबालिग से गैंगरेप, एफआईआर दर्ज कराने के बाद पिता को ट्रक ने रोंदा, गुस्साए लोगों ने किया कानपुर-सागर हाईवे जाम
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक की 13 साल की बेटी के साथ दो युवकों ने बीते सोमवार की शाम को गैंगरेप किया था। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी का पिता पुलिस विभाग में दारोगा है। परिजनों का आरोप है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। यह हादसा नहीं, बल्कि हत्या है। गुस्साए लोगों ने कानपुर-सागर हाईवे को जाम करके प्रदर्शन किया।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 13 साल की लड़की से गैंगरेप के बाद पिता की संदिग्ध हालात में ट्रक के नीचे कुचले जाने से मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने इसे हत्या बताते हुए कानपुर-सागर हाईवे जाम कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि चूंकि उन्होंने बेटी के साथ हुई वारदात का केस दर्ज कराया था, इसलिए ये हत्या की गई है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सजेती क्षेत्र में खेत से चारा लेकर लौट रही 13 साल की लड़की से बीते सोमवार की शाम युवकों ने गैंगरेप किया। इनमें से एक आरोपी दरोगा का बेटा बताया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि जब वो बेटी के साथ हुई वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहे थे तो उन्हें धमकी दी गई थी कि जान से मार देंगे। इसके बावजूद परिजन नहीं डरे और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। आज पीड़िता का घाटमपुर कस्बे की सीएचसी में मेडिकल होना था। पीड़िता अपने पिता के साथ सीएचसी गई थी। इस दौरान किसी काम के लिए उसके पिता सीएचसी से बाहर आए, जहां उन्हें एक ट्रक ने कुचल दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना से गुस्साए लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर कानपुर सागर हाईवे जाम कर दिया और न्याय की गुहार लगाई। सूचना मिलने पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर भेजी गई, लेकिन लोग हटने को तैयार नहीं हुए। इस बीच पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगी हैं।

Tags

Next Story