कानपुर के अधिवक्ता को शादी करना पड़ा भारी, पत्नी के टॉर्चर से बचाने के लिए पुलिस से मांगी मदद, जानें पूरा किस्सा

कानपुर के अधिवक्ता को शादी करना पड़ा भारी, पत्नी के टॉर्चर से बचाने के लिए पुलिस से मांगी मदद, जानें पूरा किस्सा
X
कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले अधिवक्ता ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसकी पत्नी पहले से शादीशुदा थी। यह बात सामने आने के बाद पत्नी ने उसे और उसके घरवालों को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। अधिवक्ता ने पत्नी पर क्या-क्या गंभीर आरोप लगाए, इस रिपोर्ट में पढ़िये...

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक लड़की द्वारा निर्दोष कैब चालक को सरेराह पीटने के बाद महिलाओं और पुरुषों के बीच कानूनी अधिकारों की समानता को लेकर छिड़ी बहस के बीच कानपुर से दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां एक अधिवक्ता पुलिस के समक्ष गुहार लगा रहा है कि उसे उसकी पत्नी के टॉर्चर से बचाया जाए। अधिवक्ता का आरोप है कि पत्नी उसके परिवार को भी प्रताड़ित कर रही है और उनसे लाखों रुपये ऐंठ चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले अधिवक्ता ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसकी शादी छह मार्च 2011 को श्याम नगर में रहने वाली एक महिला के साथ हुई थी। शादी के बाद पता चला कि पत्नी पहले से शादीशुदा थी और बिना तलाक लिए ही उनसे शादी की है।

अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ समय बाद ही महिला ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जब उन्होंने परिवार पर की जा रही प्रताड़ना का विरोध किया तो उनके खिलाफ भी झूठे मुकद्दमे करा दिए। आरोप के मुताबिक मुकद्दमे खत्म कराने की एवज में महिला ने तीन लाख रुपये ऐंठ लिए, लेकिन बाद में अपनी बात से मुकर गई। अधिवक्ता ने अब संबंधित पुलिस को शिकायत देकर पत्नी के खिलाफ उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़ित करने की आरोप में कार्रवाई की मांग की है।

Tags

Next Story