Kanpur Love Jihad : राजवीर केसरिया निकला मोहम्मद आरिफ, युवती के प्रेग्नेंट होने पर शादी से पलटा

Kanpur Love Jihad : राजवीर केसरिया निकला मोहम्मद आरिफ, युवती के प्रेग्नेंट होने पर शादी से पलटा
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नवाबगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली इस युवती ने बताया कि वह फैशन डिजाइनर का कोर्स कर रही है। तीन साल पहले उसकी फेसबुक पर एक लड़के से दोस्ती हुई थी, जिसने अपना नाम राजवीर केसरिया बताया था। अब उसकी असली पहचान मोहम्मद आरिफ के रूप में सामने आई है। आरोपी तीन साल तक अपनी पहचान छिपाए रखने में कैसे कामयाब हो गया, इस रिपोर्ट में पढ़िये...

कानपुर में धार्मिक पहचान छिपाकर एक युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस दौरान जब भी युवती ने शादी करने की बात कही, वो टालता रहा। युवती गर्भवती हुई तो उसने शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। इस पर आरोपी ने उससे नाता तोड़ लिया। परेशान युवती जब लड़के के परिजनों से मिलने पहुंची तो पता चला कि युवक दूसरे समुदाय का है। उसका असली नाम राजवीर केसरिया नहीं, बल्कि मोहम्मद आरिफ है, जो कि रायबरेली का रहने वाला है। सच्चाई सुनकर युवती के पांव तले जमीन निकल गई। युवती की शिकायत के बाद अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नवाबगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली इस युवती ने बताया कि वह फैशन डिजाइनर का कोर्स कर रही है। तीन साल पहले उसकी फेसबुक पर एक लड़के से दोस्ती हुई थी, जिसने अपना नाम राजवीर केसरिया बताया था। उसने कहा था कि वह लखनऊ का रहने वाला है। वक्त बीतने के साथ उनकी दोस्ती गहरी होती चली गई। वो मिलने भी आने लगा। आरोप के मुताबिक उसने शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए। गर्भवती होने पर जब युवती ने उस पर शादी करने के लिए दबाव बनाया तो वह मुकर गया। उसने उससे बात करना ही बंद कर दिया। इससे युवती डिप्रेशन में चली गई।

ऐसे खुला आरिफ का राज

परेशान युवती ने 'राजवीर केसरिया' के परिजनों से मिलने का फैसला किया ताकि उन्हें शादी के लिए मना सके। युवती ने जब उसके परिजनों से संपर्क किया तो पता चला कि जिसे वो राजवीर केसरिया बता रही है, उसका नाम तो मोहम्मद आरिफ है। सच्चाई सुनकर युवती को अपने साथ हुए छल का पता चल गया। उसने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराते हुए आरोपी मोहम्मद आरिफ के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Tags

Next Story