यूपी का शख्स पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा, अंगों का गड़बड़झाला देख सबके उड़े होश

यूपी का शख्स पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा, अंगों का गड़बड़झाला देख सबके उड़े होश
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कानपुर के रहने वाला शाहिद पिछले काफी समय से पेट दर्द से परेशान था। वो डॉक्टर के पास पहुंचा तो उसे शारीरिक जांच कराने के लिए कहा। रिपोर्ट आई तो तमाम डॉक्टर हैरान रह गए। पढ़िये डॉक्टरों ने फिर आगे के लिए क्या निर्णय लिया?

उत्तर प्रदेश के कानुपर (Kanpur) में एक शख्स पेट दर्द (Stomach Pain) की शिकायत लेकर अस्पताल (Hospital) पहुंचा तो शारीरिक जांच करने पर जो कुछ मिला, उसे देखकर चिकित्सकों के होश उड़ गए। उसके शरीर के अंगों में इतना गड़बड़झाला था कि चिकित्सक ऑपरेशन (Surgery) पर दोबारा से सोचने लगे। खास बात है कि सामान्य इंसान में दिल जहां जिस जगह रहता है, वहीं इस शख्स का दिल भी दायीं ओर (Heart On Right Side) है। चिकित्सकों ने तमाम चुनौतियां स्वीकार की और तीन बार ऑपरेशन करके इस इंसान को पथरी दर्द से निजात दिला दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शख्स का नाम शाहिद है, जो कि कानपुर का रहने वाला है। उसे पिछले काफी समय से पेट दर्द में शिकायत हो रही थी। दर्द निवारक दवाएं ले लेता था, लेकिन जब दर्द बढ़ने लगा और दर्द निवारक दवाएं भी बेअसर साबित होने लगी तो अस्पताल पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने शाहिद को जांच कराने के लिए कहा। जांच रिपोर्ट आई तो डॉक्टरों के होश उड़ गए।

डॉक्टरों को पता चला कि शाहिद का दिल बायीं ओर नहीं, बल्कि दायीं ओर है। शारीरिक अंगों के भीतर भी गड़बड़झाला है। शाहिद के पित्त में पथरी है। डॉ. गयासुद्दीन मोहम्मद ने बताया कि उसकी पित्त की थैली भी दाईं ओर न होकर बल्कि बांयी ओर है। इसे साइटस इनर्वस टोटलिस कहते हैं। उन्होंने बताया की ऐसे शख्स का ऑपरेशन करना बड़ी चुनौती है। हम इस ऑपरेशन में सफल रहे। तीन ऑपरेशन करने के बाद अब शाहिद पूरी तरह स्वस्थ है।

शाहिद भी था अंजान

शाहिद भी अपनी भिन्न शारीरिक संरचना से अंजान था। शाहिद ने कहा कि उस कभी पता नहीं चला कि दिल और पित्त की थैली उलट दिशा में है। अगर जांच कराई तो इस बारे में पता चला। शुरू में वो भी घबराया, लेकिन डॉक्टरों ने भरोसा दिया कि उसकी शारीरिक सरंचना समझने के बाद ही ऑपरेशन करेंगे। उन्होंने जो वादा किया, वो पूरा किया। अब मुझे पथरी के दर्द से हमेशा के लिए मुक्ति मिल गई है।

Tags

Next Story