कानपुर के कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग, बच्चों समेत 25 लोगों को सुरक्षित निकाला, बड़ा हादसा टला

Massive Fire In Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर के भीड़-भाड़े इलाके में स्थित तीन मंजिला कॉमर्शियल बिल्डिंग की बेसमेंट में आज सुबह आग लग गई। इस बिल्डिंग में एक हॉस्पिटल और कई कार्यालयों के साथ ही यहां स्थित कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले बच्चे भी आग के बीच फंस गए। हादसे की सूचना पाते ही पुलिस और दमकल समेत रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद इस इमारत में फंसे स्टूडेंट्स समेत 25 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। अभी तक आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बर्रा थानाक्षेत्र के सचान चौराहे पर तीन मंजिला इमारत में स्थित ग्लोबल एकेडमी कोचिंग सेंटर है। प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर यहां तैयारी कराई जा रही है। आज सुबह इमारत के बेसमेंट के कूड़े में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि इस पर काबू पाना मुमकिन साबित नहीं हो पाया। इस इमारत के ऊपरी मंजिल में भी निजी संस्थाओं के दफ्तर भी चल रहे थे। आग लगने से उठे धुएं का गुबार देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। कोचिंग सेंटर में मौजूद स्टूडेंट्स और अन्य लोग भी आग के बीच फंस गए। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस और दमकल समेत रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
बच्चों समेत 25 लोगों को सुरक्षित निकाला
दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची। इस इमारत के साथ अस्पताल और अन्य इमारतें थीं। इस इमारतों तक आग न पहुंच सके, इसके लिए पानी की बौछार करनी शुरू कर दी। रेस्क्यू टीमों की पहली प्राथमिकता आग में फंसे बच्चों और अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना था। सीढ़ियां लगाकर बच्चों समेत 25 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। साथ ही, इस आग पर भी पूरी तरह काबू पा लिया गया है।
हादसे की जांच कर रहे
कानपुर डीसीपी पी कुमार ने बताया कि एक इमारत के तहखाने में कूड़ेदान में आग लगी थी। हम इसके पीछे के कारण की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इमारत में एक अस्पताल, कोचिंग और एक कार्यालय के साथ तीन मंजिलें थीं। हमने सभी 25 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS