कानपुर में हिंदू परिवारों ने लगाए पलायन करने के पोस्टर, आरोपियों के खिलाफ अब रासुका के तहत होगी जांच, जानिये पूरा मामला

कानपुर में हिंदू परिवारों ने लगाए पलायन करने के पोस्टर, आरोपियों के खिलाफ अब रासुका के तहत होगी जांच, जानिये पूरा मामला
X
कर्नल गंज चर्च के सामने गली में रेलवे पटरी इलाके में हिंदू समुदाय के दस परिवार रहते हैं। वहीं बाकी परिवार दूसरे समुदाय के हैं।

कानपुर के कर्नल गंज इलाके में एक समुदाय के लोगों की ओर से घरों के बाहर पलायन करने के पोस्टर चस्पा होने के बाद सनसनी मच गई। इन परिवारों का आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोग छेड़छाड़ मामले में की गई पुलिस शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। साथ ही धमकी दे रहे हैं कि अगर मोहल्ले में रहना है तो उन्हें भी धर्मांतरण करना होगा। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्नल गंज चर्च के सामने गली में रेलवे पटरी इलाके में हिंदू समुदाय के दस परिवार रहते हैं। वहीं बाकी परिवार दूसरे समुदाय के हैं। शनिवार की रात एक युवती से दूसरे वर्ग के युवकों ने छेड़खानी कर दी थी। विरोध करने पर युवती के भाई को भी पीटा गया। युवती के परिजन आए तो दूसरे समुदाय के लोगों ने उनकी भी पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए।

पुलिस ने लड़की की शिकायत पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अब पीड़ित परिवार के साथ ही पूरा समुदाय डर महसूस कर रहा है। ऐसे में इन लोगों ने घरों के बाहर पोस्टर चस्पा किए हैं कि वो यहां से पलायन करना चाहते हैं। इस संबंध में कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण का कहना है कि कोई किसी को भी धमकी नहीं दे सकता, यह असहनीय है। दोनों मामलों में गिरफ्तारियां की जाएंगी। छेड़छाड़ मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। धमकियां देने वालों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। दोनों मामलों में रासुका के तहत जांच होगी।

Tags

Next Story