कानपुर में कलयुगी मां ने चार महीने के बच्चे का गला रेता, शव ठिकाने लगी तो पकड़ी गई, जानिये वजह

भगवान हर किसी के साथ नहीं रह सकता, इसलिए मां को बनाया है ताकि बच्चा हमेशा हिफाजत में रहे। आज कानपुर (Kanpur) में लेकिन एक मां ने अपने चार महीने के बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी। यह कलयुगी मां अपने बेटे का शव (Dead Body) ठिकाने लगाने रेलवे स्टेशन (Kanpur Railway Station) पहुंची, लेकिन लोगों ने उसे देख लिया। खून से लथपथ बच्चे का शव देखकर केवल आम लोग ही नहीं बल्कि पुलिसकर्मी (GRP) भी सकते में आ गए। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इस मामले का पूरा खुलासा हो सकेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरदोई निवासी मंजू राठौर अपने एक साल बच्चे का इलाज कराने कानपुर आई थी। कानपुर सेट्रल रेलवे स्टेशन पर वो बच्चे का शव डस्टबीन में फेंकते लोगों ने देख लिया। इस पर लोगों ने रेलवे पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव देखा तो उसका गला रेता मिला। इस पर पुलिस ने आरोपी मंजू को हिरासत में ले लिया।
पुलिस थाने में पूछताछ की तो वो अनाप शनाप बयान देने लगी। वो मानसिक रूप से कमजोर लग रही थी। महिला के बयान से लग रहा था कि उसके बेटे की मौत पहले हो गई थी और फिर कह रही थी कि उसने ही मार दिया है। पुलिस को अभी तक पूछताछ से यह भी पता चला है कि उसके परिवार में आए दिन झगड़े होते रहते हैं। इस वारदात में कई थ्यूरी हैं। पहली थ्यूरी में यह कि बेटे का इलाज की मौत के बाद गला रेता गया। दूसरी थ्यूरी यह कि बेटा जिंदा था और गला रेता गया। इलाज से पहले बेटे का गला रेता गया समेत कई सवाल हैं, जिन पर पुलिस जांच करेगी। पुलिस को जांच शुरू करने से पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कई सवालों का जवाब मिल जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS