Varun Dhawan: वरुण धवन ने कानपुर में चलाई बुलेट बाइक, कागजों में मिली स्प्लेंडर, ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान

Varun Dhawan: वरुण धवन ने कानपुर में चलाई बुलेट बाइक, कागजों में मिली स्प्लेंडर, ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान
X
फिल्म अभिनेता वरुण धवन इन दिनों कानपुर के सीसामऊ पी रोड इलाके में अपनी आने वाली फिल्म 'बवाल' की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान उन पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है।

Varun Dhawan Break Traffic Rules: बॉलीवुड फिल्म अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) कानपुर (Kanpur) में बाइक चलाने पर मुसीबत में घिर गए हैं। आरोप है कि वरुण धवन ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है। उनके खिलाफ बिना हेलमेट के बाइक चलाने और बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगने की वजह से चालान किया गया है। कानपुर ट्रैफिक पुलिस (Kanpur Traffic Police) ने यह कार्रवाई वायरल वीडियो के आधार पर की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म अभिनेता वरुण धवन इन दिनों कानपुर के सीसामऊ पी रोड इलाके में अपनी आने वाली फिल्म 'बवाल' की शूटिंग कर रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बताया गया है कि वरुण धवन जिस बाइक को चला रहे थे, उसकी नंबर प्लेट फर्जी थी। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने के आरोप में भी चालान किया है।

बता दें कि वायरल वीडियो में बाइक पर जो बुलेट दिखाई दे रही है, उसकी नंबर प्लेट पर यूपी 35 एजेड 1399 लिखा है। इस नंबर प्लेट की जांच की गई तो पता चला कि यह नंबर उन्नाव से पंजीकृत बुलेट का नहीं, बल्कि स्प्लेंडर बाइक का है। बताया जा रहा है कि यह बाइक प्रमोद कुमार के नाम पर पंजीकृत है।

Tags

Next Story