कानपुर में दारोगा द्वारा महिला की पिटाई का मामला पलटा, नए वीडियो में 'पीड़िता' खुद कपड़े फाड़कर बदसलूकी करती दिखाई दे रही, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के कानुपर में पुलिस दारोगा की ओर से महिला की छाती पर सवार होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सियासत पूरी तरह से गरमा गई, लेकिन अब एक दूसरा वीडियो सामने आने पर यह मामला ही पूरी तरह से पलटता दिखाई दे रहा है। दूसरे वीडियो में महिला अपने शरीर से वस्त्र हटाती दिख रही है ताकि दारोगा उसकी ओर से की जा रही बदतमीजी का वीडियो न बना सके। हालांकि यह वीडियो सामने आने के बाद भी चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है ताकि मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित हो सके।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला कानपुर के भोगनीपुर दुर्गदासपुर गांव का बताया गया है, जहां चोरी के आरोपी की तलाश में पुलिस टीम गई थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की और इसी दौरान उसके परिजनों ने भी पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
कानपुर के एसपी केशव कुमार चौधरी का कहना है कि इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी महिला की छाती पर बैठा दिखाई दे रहा है। वास्तविक वीडियो में पता चला है कि महिला ने संबंधित पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़कर धक्का मुक्की की। इस धक्का मुक्की में पुलिसकर्मी गिर गया। उन्होंने कहा कि जैसे ही महिला ने पुलिसकर्मी का कॉलर छोड़ा, संबंधित पुलिसकर्मी तुरंत उठे और वहां से चले गए। एसपी ने बताया कि महिला ने पुलिस पर अभद्रता और मारपीट करने के जो आरोप लगाए हैं, उनकी निष्पक्ष जांच के लिए संबंधित चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया है।
Bhognipur Police Station incharge along with his team had gone to Durgadaspur village in search of an accused. The accused tried to misbehave with the team. They were attacked by his family members, including women: Kanpur SP (Rural) Keshav Kumar Chaudhary (1/3) pic.twitter.com/p6aTnUHv2u
— ANI UP (@ANINewsUP) July 18, 2021
नए वीडियो में दिखी महिला बदसलूकी करते
सोशल मीडिया पर इस घटनाक्रम से जुड़ा एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उक्त महिला पुलिसकर्मी की तरफ दौड़ती नजर आ रही है। वो अपने कपड़े फाड़कर नग्न छाती लिए दरोगा की ओर बढ़ रही है। महिला दरोगा से बदसलूकी की कोशिश करती दिखाई दे रही है, जबकि दरोगा उससे बचने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं।
सपा, कांग्रेस समेत तमाम दलों ने साधा था निशाना
इस घटना का जो पहला वीडियो सामने आया था, उससे वायरल तस्वीर के आधार पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस समेत तमाम दलों ने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला था। यूपी कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, 'बेलगाम प्रदेश की बेलगाम पुलिस, शर्मनाक है।' अब नया वीडियो सामने आने पर योगी समर्थकों ने विपक्ष के नेताओं पर भी सवाल दागने शुरू कर दिए हैं।
उप्र में भाजपा सरकार के कृपापात्र बने कुछ पुलिसकर्मियों के दुर्व्यवहार से प्रदेश की समस्त पुलिस की छवि धूमिल होती है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 17, 2021
भाजपा के शासन में दुशासन की कमी नहीं.
घोर निंदनीय! #नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/tOmmbpe2RZ
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS