Kanpur Love Suicide: पत्नी छोड़कर मायके चली गई, अब पति ने प्रेमिका संग लगाया फंदा

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पत्नी से अलग रह रहे पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर फंदा लगा लिया। आत्मघाती कदम उठाने से पहले दोनों ने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जो पुलिस ने बरामद कर लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कानपुर देहात के भाऊपुर शिवली निवासी 28 वर्षीय नवीन गुप्ता की पत्नी दो साल पहले उन्हें छोड़कर चली गई थी और मायके में रहती थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि नवीन ने कई बार अपनी पत्नी को वापस बुलाना चाहा, लेकिन वह नहीं लौटी। इस दौरान नवीन पड़ोस के एक गांव में रहने वाली 24 साल की युवती के संपर्क में आया। दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई।
नवीन इस युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन तलाक न होने की वजह से परेशान था। दोनों ने अपने परिजनों से भी बात की, लेकिन किसी भी पक्ष की ओर से रिश्ते को मंजूरी नहीं मिली। मंगलवार की सुबह आज नवीन के पिता हरिदास ऊपर बने कमरे में उसे उठाने पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर उनके पांव तले जमीन निकल गई। फंदे पर नवीन और उसकी प्रेमिका का शव लटका मिला।
उनके रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जब घटनास्थल का मुआयना किया तो वहां से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था कि हम अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहे हैं, इसके लिए किसी को परेशान न किया जाए। दोनों ने सुसाइड नोट के आखिर में अपने हस्ताक्षर भी किए थे।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुसाइड नोट की जांच की जा रही है। संबंधित पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग के चलते सुसाइड का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS