Nupur Sharma: अखिलेश-मायावती ने की नूपुर शर्मा को जेल भेजने की मांग, जयंत का भी चढ़ा पारा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की प्राथमिक सदस्यता (Primary Membership) छह साल के लिए निलंबित (Suspended) करने के फैसले ने देश की सियासत (Politics) में हलचल पैदा कर दी है। बीजेपी समर्थक जहां इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं तो वहीं कई लोग मांग कर रहे हैं कि निलंबन करना ही पर्याप्त नहीं है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने तो नूपुर शर्मा को जेल भेजने की ही मांग कर दी है। यही नहीं राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने भी नूपुर शर्मा के निलंबन पर हो रही बहस को लेकर मीडिया को भी घेरा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज लिखा, 'देश में सभी धर्मों का सम्मान जरूरी। किसी भी धर्म के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल उचित नहीं। इस मामले में बीजेपी को भी अपने लोगों पर सख्ती से शिकंजा कसना चाहिए। केवल उनको सस्पेंड व निकालने से काम नहीं चलेगा बल्कि उनको सख्त कानूनों के तहत जेल भेजना चाहिए।' उन्होंने आगे लिखा, 'कानपुर में अभी हाल में जो हिंसा हुई है, उसकी तह तक जाना भी बहुत जरूरी। साथ ही, इस हिंसा के विरुद्ध हो रही पुलिस कार्रवाईयों में निर्दोष लोगों को परेशान ना किया जाए, बीएसपी की यह भी मांग है।'
1. देश में सभी धर्मों का सम्मान जरूरी। किसी भी धर्म के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल उचित नहीं। इस मामले में बीजेपी को भी अपने लोगों पर सख्ती से शिकंजा कसना चाहिए। केवल उनको सस्पेंड व निकालने से काम नहीं चलेगा बल्कि उनको सख्त कानूनों के तहत् जेल भेजना चाहिए। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) June 6, 2022
सपा प्रमुख अखिलेश ने कार्यवाही को अपर्याप्त बताया
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी नूपुर शर्मा के निलंबन को भी अपर्याप्त बताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'भाजपा नूपुर शर्मा पर सिर्फ़ निलंबन की दिखावटी कार्रवाई न करे बल्कि वैधानिक क़दम उठाए। विवादित बयान पर भाजपा से निलंबन तो उनका भी हुआ था, जो आज उप्र की भाजपा सरकार में मंत्री बने बैठे हैं।' उधर, आरएलडी प्रभारी जयंत चौधरी ने ट्वीट कर लिखा है कि सरकार का अधिकारिक रूख है कि भाजपा भाजपा प्रवक्ता मामूली तत्व हैं, मुख्यधारा के मीडिया को बहसों पर इतना स्क्रीन टाइम देना बंद कर देना चाहिए?
Seeing that the official Government stance is that BJP Spokespersons are fringe elements, mainstream media should stop giving so much screen time on debates?
— Jayant Singh (@jayantrld) June 6, 2022
बता दें कि नूपुर शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने टीवी पर बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनकी टिप्पणी के विरोध में उन्हें धमकियां मिल रही थी। नूपुर शर्मा के बयान का हवाला देकर कानपुर में तीन जून को जेल भरो आंदोलन करने और बाजार बंद करने का आह्वान किया था। इस दौरान लोगों को भड़काने की साजिश काम कर गई और हिंसा हो गई। हालांकि पुलिस ने समय रहते हालात को नियंत्रित कर लिया और मुख्य साजिशकर्ता हयात जफर हाशमी समेत अन्य 29 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
बीजेपी ने भी नूपुर शर्मा के बयान को गैरजिम्मेदाराना और आपत्तिजनक माना और उन्हें छह साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया। नूपुर शर्मा के साथ ही दिल्ली बीजेपी के हेड नवीन कुमार जिंदल की सदस्यता को भी छह साल के लिए निलंबित किया गया है। नुपूर शर्मा से संबंधित अन्य खबर पढ़ने के लिए उपरोक्त लिंक पर क्लिक कीजिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS