Kanpur Violence: कानपुर हिंसा के उपद्रवियों को पेट्रोल देने वाले पर बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर तैयार

Kanpur Violence: कानपुर हिंसा के उपद्रवियों को पेट्रोल देने वाले पर बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर तैयार
X
कानपुर हिंसा की साजिश रचने, भड़काने और इसे अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है। इसी कड़ी में एक पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है। यहां पढ़िये तमाम अपडेट्स...

उत्तर प्रदेश के कानपुर में तीन जून को हिंसा की साजिश रचने, भड़काने और इसे अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है। मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी जहां सलाखों के पीछे है तो वहीं 29 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इसके अलावा 100 आरोपियों को चिह्निंत किया जा चुका है। कानपुर हिंसा मामले में पुलिस और जिला प्रशासन से जुड़ी तमाम अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहिये...

पेट्रोल पंप को किया सील

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिला प्रशासन ने डिप्टी पड़ाव स्थित पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है। आरोप है कि कानपुर हिंसा करने वाले उपद्रवियों ने पेट्रोल बंबों का इस्तेमाल किया था। उपद्रवियों ने इसी पेट्रोल पंप से बोतलों में पेट्रोल खरीदा था। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि बोतल में पेट्रोल बेचने पर पूर्णतया प्रतिबंध है। इसके बावजूद पेट्रोल पंप मालिक ने कई युवाओं को बोतल में पेट्रोल भरकर बेच दिया। ऐसे में पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप में बोतल में पेट्रोल खरीदने वालों की तस्वीर कानपुर हिंसा में मौजूद उपद्रवियों से मिलान हुआ तो और सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अन्य पेट्रोल पंपों के भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि अगर कहीं और भी बोतलों में पेट्रोल खरीदा गया है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा सके।

Tags

Next Story