Kanpur Violence: कानपुर हिंसा के मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी को रिमांड पर भेजा, पुलिस का ताजा चौंकाने वाला खुलासा पढ़िये

उत्तर प्रदेश के कानपुर में हिंसा (Kanpur Violence) भड़काने के मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी (Mastermind Hayat Zafar Hashmi) को आज कोर्ट (Court) में पेश किया गया। हाशमी समेत चार आरोपियों को 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड (Judicial Remand) पर भेजा गया है। पुलिस अभी तक 24 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन (MMA Jauhar Fans Association) से जुड़े कई लोग भी पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस का कहना है कि कानपुर में शांति व्यवस्था है, लेकिन लगातार फ्लैग मार्च (Flag March) किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कानपुर पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने बताया कि कानपुर हिंसा मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) गठित की है, जो कि मामले की जांच करेगी। इसके अलावा एक और टीम गठित गई है, जो इस मामले को लेकर जितनी भी कार्रवाई हो रही है और मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं, उसे देखेगी। दोनों टीमें सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय करेगी।
उन्होंने कहा कि कानपुर में शांति बनी है, लेकिन हम फ्लैग मार्च कर रहे हैं। आज भी फ्लैग मार्च किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक कानपुर हिंसा मामले में अभी तक 29 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फोटो और वीडियो के आधार पर 100 से अधिक लोगों को चिह्नित किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को चिह्निंत करने के प्रयास के दौरान दुकानों में DVR चेक की गई तो वे फॉर्मेट्टेड पाई गई। हम देख रहे हैं कि उन्हें फॉर्मेट्टे क्यों किया गया।
We are doing a route march to maintain peace among people. The situation is under control, so far 29 people have been arrested. When we were trying to identify the accused, some DVRs (CCTV) from shops were found to be formatted, we are investigating this: Kanpur CP Vijay Meena pic.twitter.com/yILvGBhPPm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 5, 2022
बता दें कि कानपुर हिंसा के मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी को पुलिस ने शनिवार को लखनऊ से गिरफ्तार किया था। उसके तीन साथियों को भी अरेस्ट किया गया था। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों पर एनएसए एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है और कहा था कि उनकी संपत्ति को जब्त करके जमींदोज किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए उपरोक्त लिंक पर क्लिंक कीजिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS