Kanwar Yatra 2022: यूपी में कांवड़ियों पर बरस रहे पुष्प, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर पड़ा तमाचा, देखिये तस्वीरें

Kanwar Yatra 2022: यूपी में कांवड़ियों पर बरस रहे पुष्प, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर पड़ा तमाचा, देखिये तस्वीरें
X
उत्तर प्रदेश में कांवड़ियों का जोरदार स्वागत हो रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत और गाजियाबाद में कांवड़ियों के स्वागत की तैयारियों का जायजा लिया। पढ़िये तमाम अपडेट्स...

Kanwar Yatra 2022: उत्तर प्रदेश में वार्षिक कांवड़ यात्रा का नजारा अद्भूत है। एक तरफ जहां कांवड़ियों की सेवा के लिए जगह-जगह खाने पीने की व्यवस्था और उनकी चिकित्सीय देखभाल के लिए मेडिकल शिविर लगे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आसमान से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा हो रही है। यात्रा के मार्गों पर साफ-सफाई और बिजली की निर्बाध आपूर्ति की जा रही है। यहां पढ़िये अपडेट्स...

मेरठ जिला प्रशासन ने की पुष्प वर्षा

मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। डीएम दीपक मीणा ने कहा कि विभिन्न मंदिरों में कांवड़ यात्रा से लेकर जलाभिषेक तक के कार्यक्रमों को प्लास्टिक मुक्त बनाया गया है। पूरे कार्यक्रम को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है। कांवड़ियों के लिए परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता भी जांची जा रही है।

नोएडा में सांपद्रायिक सौहार्द की तस्वीर

यूपी में जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया तो वहीं दूसरी तरफ नोएडा से ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो सांपद्रायिक तनाव पैदा करने वालों के गाल पर जोरदार तमाचा है। यहां मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। कई अन्य जिलों से भी ऐसी ही तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।

सीएम योगी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

उत्तराखंड के हरिद्वार से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने पर जोरदार स्वागत किया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कार्यक्रम का जायजा लिया। उन्होंने हेलिकॉप्टर से मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत और गाजियाबाद में कांवड़ियों के स्वागत की तैयारियों का जायजा लिया।

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की जा रही है। कांवड़ यात्रा अमृत महोत्सव की तरह मनाया जा रहा है। कांवड़ियों की सुविधा और सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी कांवड़िये को परेशानी नहीं आनी चाहिए।

Tags

Next Story