दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने कांग्रेस छोड़ी, SP से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया

दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने कांग्रेस छोड़ी, SP से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया
X
कपिल सिब्बल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने 16 मई को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

कांग्रेस (Congress) पार्टी का बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने कांग्रेस पार्टी (Kapil Sibal Quit Congress) को छोड़ दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है। कपिल सिब्बल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने 16 मई को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

बता दें कि नामांकन दाखिल करने से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दफ्तर गए थे और वे पूर्व सीएम अखिलेश (Ex Cm Akhilesh Yadav) के साथ ही राज्यसभा पहुंचे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कपिल सिब्बल ने समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा का नामांकन भरने के बाद पत्रकारों से कहा, स्वतंत्र आवाज होना जरूरी है। विपक्ष में रहकर हम गठबंधन बनाना चाहते हैं, ताकि हम मोदी सरकार का विरोध कर सकें।

अखिलेश यादव बोले- हमें उम्मीद है किपल सिब्बल सपा और खुद दोनों की राय पेश करेंगे

वहीं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, आज कपिल सिब्बल ने नामांकन दाखिल किया। वह सपा के समर्थन से राज्यसभा जा रहे हैं। दो और लोग सदन में जा सकते हैं। कपिल सिब्बल वरिष्ठ वकील हैं। उन्होंने संसद में अपनी राय बखूबी पेश की है। हमें उम्मीद है कि वह सपा और खुद दोनों की राय पेश करेंगे।

बता दें कि कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक कपिल सिब्बल 23 असंतुष्टों के ग्रुप के जी-23 का हिस्सा थे। जिन्होंने पार्टी के नेतृत्व और संगठन के पूर्ण परिवर्तन का आह्वान किया था। साथ ही आपको बता दें कि कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान का प्रतिनिधित्व किया था। दो साल करीब 3 महीने जेल में बंद आजम खान को सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिनों अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया। आजम अब जेल से बाहर आ गए हैं।

Tags

Next Story