सीएम योगी ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया याद, पाकिस्तान पर बोला हमला, कही यह बात

देशभर में आज कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) मनाया जा रहा है। 23 साल पहले आज के ही दिन 26 जुलाई को भारत (India) के वीर सैनिकों ने पाकिस्तान (Pakistan) के घुसपैठियों को देश से खदेड़कर अपने साहस और पराक्रम का परिचय दिया। देश के तमाम जिलों की तरह आज उत्तर प्रदेश में भी कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजधानी लखनऊ (Lucknow) में कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके साहस व पराक्रम को याद किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विश्व इतिहास में भारतीय सशस्त्र बलों के अद्भुत पराक्रम, उत्कृष्ट रण-कौशल और अटूट कर्तव्यनिष्ठा के महान प्रतीक 'कारगिल विजय दिवस' की सभी को हार्दिक बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि मां भारती की रक्षा के लिए प्राण त्याग करने वाले सभी रणबांकुरों को भावपूर्ण नमन करता हूं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है। कारगिल विजय भारत माता के महान सपूतों के सर्वोच्च बलिदान के कारण प्राप्त हुई थी। आज इस अवसर पर भारत माता के उन सभी महान सपूतों को नमन करते हुए मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
सीएम ने कहा कि देश की रक्षा करते हुए शहीद होने से बड़ा कोई बलिदान नहीं हो सकता। बलिदानियों का राष्ट्र के प्रति प्रेम, मातृभूमि के लिए प्राण तक न्योछावर करने की भावना, उनका साहस व वीरता आदि के बारे में सोचकर ही हर भारतीय रोमांचित हो उठता है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त, 2022 देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने का भी एक अवसर है। हम सौभाग्यशाली हैं कि देश की आजादी के अमृत महोत्सव के साथ जुड़ने का अवसर हमें प्राप्त हो रहा है। यह सिर्फ महोत्सव नहीं, बल्कि हमारे लिए एक संकल्प दिवस भी बनना चाहिए।
पाकिस्तान बना पूरी दुनिया के लिए सिरदर्द
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध भी स्वतंत्र भारत का एक ऐसा युद्ध था, जो भारत पर पाकिस्तान ने जबरन थोपा था। मई 1999 में कारगिल युद्ध शुरू हुआ और 26 जुलाई 1999 को यानी आज ही के दिन इस युद्ध में भारत की विजय की घोषणा हुई थी। इस विजय के साथ पाकिस्तान पूरी दुनिया में एक्सपोज हुआ था कि वह भारत के अंदर कैसे घुसपैठ करता है। पाकिस्तान पूरी दुनिया में एक सिरदर्द बना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS