कासगंज हत्याकांड: पुलिस ने एनकाउंटर में एक आरोपी को किया ढेर, मुख्य आरोपी की तलाश जारी

कासगंज हत्याकांड: पुलिस ने एनकाउंटर में एक आरोपी को किया ढेर, मुख्य आरोपी की तलाश जारी
X
एक्शन में आई पुलिस ने बुधवार (आज) सुबह तड़के इस हत्‍याकांड के मुख्य आरोपी मोती धीमर के भाई एलकार सिंह को मुठभेड़ में मार गिराया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभी सिपाही की हत्या का मुख्य आरोपी मोती धीमर फरार है।

उत्तर प्रदेश के जिला कासगंज में शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया है। इस हमले में एक पुलिस के जवान की मौत हो गई। जबकि एक दरोगा को इतना पीटा कि, अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

इसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने बुधवार (आज) सुबह तड़के इस हत्‍याकांड के मुख्य आरोपी मोती धीमर के भाई एलकार सिंह को मुठभेड़ में मार गिराया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभी सिपाही की हत्या का मुख्य आरोपी मोती धीमर फरार है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिले में सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला धीमर के पास काली नदी के किनारे यह मुठभेड़ हुई। पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए व्यक्ति की पहचान कासगंज हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोती धीमर के भाई एलकार के रूप में हुई है।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस कासगंज जिले में सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव नगला धीमर में अवैध शराब का कारोबार बंद करने के लिए गई थी। इस दौरान शराब माफियाओं ने पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया था।

बताया जा रहा है कि शराब माफियाओं ने पहले एक सब इंस्पेक्टर और सिपाही को बंधक बनाकर गायब कर दिया था। बाद में सब इंस्पेक्टर घायल अवस्था में खेत में मिले थे जबकि सिपाही की लाश दूसरी जगह से बरामद हुई थी।

इस घटना के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया। साथ ही सिपाही देवेंद्र के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। आश्रित को सरकारी नौकरी देने का भरोसा दिलाया है।

Tags

Next Story