कासगंज में महिला सिपाही ने किया फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास, थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप, देखिये वीडियो

उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक महिला सिपाही के फंदा लगाकर आत्महत्या करने के प्रयास की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस महकमे हड़कंप मच गया। महिला सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में पीड़िता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। लोग यूपी पुलिस के साथ ही योगी सरकार को भी घेरने लगे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कासगंज जिले के कोतवाली सहावर में तैनात वैशाली पुंडीर नामक महिला सिपाही ने अपने आवास पर फंदा डालकर जान देने की कोशिश की। इससे पहले उसने एक सुसाइड नोट भी बनाया, जिसमें लिखा कि वह अपने थाना प्रभारी की प्रताड़ना से परेशान होकर जान देने जा रही है।
जिनके भरोसे बेटी बचाओ की ताल ठोंकी जाती है, @myogiadityanath जी के जंगलराज में वे खुद दुहाई देने को मजबूर हैं।
— Lalitesh Pati Tripathi (@LaliteshPati) July 6, 2021
घटना कासगंज की, जहां महिला सिपाही ने प्रभारी निरीक्षक की प्रताड़ना से त्रस्त आकर जान देने की कोशिश की। pic.twitter.com/ZMl3qMLGbE
पीड़िता ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी करीब एक महीने से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वो सबको प्रताड़ित करते हैं। वैशाली ने तबीयत खराब होने पर थोड़े वक्त के लिए छुट्टी मांगी थी, लेकिन थाना प्रभारी ने फटकार लगाकर बैंक ड्यूटी पर पहुंचने को कहा और चेतावनी दी कि अगर लेट किया तो सख्त कार्रवाई करेंगे। बताया गया है कि इसके बाद वैशाली अपने आवास पर पहुंची और फंदा लगाकर सुसाइड करने का प्रयास किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS