काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद मामला: याचिकाकर्ता हरिहर पांडेय को मिली पुलिस सुरक्षा, मामला बेहद गंभीर

काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद मामले (Kashi Vishwanath Gyanvapi Mosque Case) के एक याचिकाकर्ता हरिहर पांडेय (Petitioner Harihar Pandey) को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई है। योगी सरकार की पुलिस ने यह फैसला हरिहर पांडेय को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरिहर पांडेय गुरुवार को वह फास्ट ट्रैक कोर्ट से घर पहुंचे थे। इसी दौरान एक अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम यासीन बताते हुए कहा कि पांडेय जी, आप केस जीत गए हैं, लेकिन आप मंदिर में घुस नहीं पाएंगे। हम तुम्हारी और तुम्हारे साथियों की हत्या कर देंगे। इसके बाद कॉलर ने फोन काट दिया। धमकी मिलते ही पांडेय ने पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया, जिसके बाद उन्हें सुरक्षा मुहैया करा दी गई।
Varanasi: Harihar Pandey (in pic), a petitioner in Kashi Vishwanath temple-Gyanvapi mosque dispute case has been given security after he said he received death threats.
— ANI UP (@ANINewsUP) April 11, 2021
"We've provided him with a gunner. He hasn't filed any written complaint so far," a police officer said y'day pic.twitter.com/At3eU2HAZf
यह है मामला
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और उसी परिक्षेत्र में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कोर्ट ने बीते गुरुवार को ज्ञानवापी परिसर के पुरातात्विक सर्वेक्षण का आदेश आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) को दिया था। पुरातात्विक सर्वेक्षण के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि ज्ञानवापी मस्जिद के नीचे और आसपास के पूरे इलाके में हिंदू देवी-देवताओं या फिर काशी विश्वनाथ मंदिर से जुड़े अवशेष तो नहीं हैं? हालांकि इस आदेश से सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड (Sunni Waqf Board) संतुष्ट नहीं है और बोर्ड ने इसे उच्च न्यायालय में चुनौती देने की बात कही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS