बागपत में बिना अनुमति दाढ़ी रखने से नौकरी पर गिरी गाज, दारोगा हुए सस्पेंड

बागपत में बिना अनुमति दाढ़ी रखने से नौकरी पर गिरी गाज, दारोगा हुए सस्पेंड
X
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में दाढ़ी न कटवाने को लेकर एसपी बागपत अभिषेक सिंह ने एक दारोगा को सस्पेंड कर दिया।

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में दाढ़ी न कटवाने पर एक दारोगा की नौकरी पर गाज गिर गई। जहां प्रदेश में बड़े क्राइम में शामिल कुछ प्रशासन के खिलाफ जल्दी कोई एक्शन नहीं लिया जाता है, वहीं, महज दाढ़ी के चलते एक दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि उच्च अधिकारियों की बिना अनुमति लिए दारोगा ने दाढ़ी रखी थी। जिसके चलते एसपी बागपत अभिषेक सिंह ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया। जबकि दारोगा इंसार अली का कहना है कि दाढ़ी रखने के लिए आईजी कार्यालय में अनुमति पत्र दाखिल की हुई थी।

लेकिन अभी तक इस पर कोई जवाब नहीं मिला। दारोगा इंसार अली की ड्यूटी रमाला थाने पर लगी हुई थी।

तीन बार मना करने के बाद भी नहीं हटाई दाढ़ी- एसपी

दरअसल, दारोगा इंसार अली पुलिस के उच्च अधिकारी के बिना अनुमति दाढ़ी रख रखी हुई थी। इस बीच उनकी दाढ़ी काफी बढ़ गई। इस पर एसपी बागपत अभिषेक सिंह ने कहा था कि अपनी दाढ़ी कटवा लो, नहीं तो इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

एसपी बागपत अभिषेक सिंह के मुताबिक, दारोगा को एक बार नहीं बल्कि तीन बार दाढ़ी कटवाने के लिए कहा गया। इसके बावजूद दारोगा ने दिए हुए आदेश का पालन नहीं किया। इसके बाद नियमों के उल्लंघन के तहत दारोगा इंसार अली को सस्पेंड कर दिया गया।

एसपी ने बताया कि पुलिस विभाग में अगर किसी भी धर्म के व्यक्ति को दाढ़ी रखनी होती है तो उसे अधिकारियों से अनुमति लेनी पड़ती है। दारोगा इंसार ने बिना अनुमति लिए दाढ़ी रखी हुई थी। तीन बार मना करने के बाद भी इंसार अली अपनी जिद पर अड़े रहे। जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।

Tags

Next Story