बाराबंकी में कांवड़िये आगे चलने की होड़ में भिड़े, खूनी संघर्ष में एक की मौत, दो घायल

बाराबंकी में कांवड़िये आगे चलने की होड़ में भिड़े, खूनी संघर्ष में एक की मौत, दो घायल
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना मसौली के भयारा गांव के पास सुबह चार बजे की है। यहां पर कांवड़ियों के एक समूह में आगे चलने को लेकर विवाद हो गया। समूह में शामिल कांवड़िये आपस में भिड़ गए और जमकर लात-घूंसे चले।

बाराबंकी जिले में शुक्रवार की सुबह कांवड़ियों के एक समूह में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पहले मारपीट हुई और बाद में चाकू भी चल गए। चाकूबाजी में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना मसौली के भयारा गांव के पास सुबह चार बजे की है। यहां पर कांवड़ियों के एक समूह में आगे चलने को लेकर विवाद हो गया। समूह में शामिल कांवड़िये आपस में भिड़ गए और जमकर लात-घूंसे चले। प्राथमिक जांच में सामने आ रहा है कि मारपीट के दौरान हरदोई के एक कांवड़िये ने चाकू निकाल लिया और विरोधी गुट के कांवड़ियों पर हमला बोल दिया। इस हमले में तीन कांवड़िये घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान विपिन नाम के कांवड़िये की मौत हो गई।

आरोपी का पता लगाने में जुटी पुलिस

बाराबंकी पुलिस आरोपी कांवड़िये का पता लगाने में जुटी है। हालांकि अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है। केवल इतना पता चल पाया है कि आरोपी हरदोई जिले का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story