Lakhimpur Double Murder : घर में घुसकर प्रेमिका और उसके पति की गोली मारकर हत्या, आरोपी प्रेमी परिवार समेत फरार

Lakhimpur Double Murder : घर में घुसकर प्रेमिका और उसके पति की गोली मारकर हत्या, आरोपी प्रेमी परिवार समेत फरार
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मदी कस्बे के मुहल्ला इस्लामाबाद निवासी रामकृष्ण (45) की पत्नी गुड्डी (35) का इंद्रपाल नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले रामकृष्ण को यह बात पता लगी तो उसने गुड्डी को चेताया कि वह उक्त युवक से संबंध तोड़ दे। इसी बात से इंद्रपाल नाराज था।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में बुधवार की रात घर में घुसकर पति-पत्नी की हत्या कर दी गई। गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों की मौके पर ही मौत हो चुकी है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हत्या का आरोप मृतक महिला के प्रेमी पर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मदी कस्बे के मुहल्ला इस्लामाबाद निवासी रामकृष्ण (45) की पत्नी गुड्डी (35) का इंद्रपाल नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले रामकृष्ण को यह बात पता लगी तो उसने गुड्डी को चेताया कि वह उक्त युवक से संबंध तोड़ दे। इस पर इंद्रपाल का रामकृष्ण से विवाद हो गया। जांच में पता चला कि कुछ दिन से गुड्डी उससे दूरी बनाने लगी थी। यही बात इंद्रपाल को नागवार गुजरी।

खबरों के मुताबिक इंद्रपाल बुधवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ। इस विवाद के चलते रात करीब साढ़े दस बजे इंद्रपाल जबरन रामकृष्ण के घर में घुसा और पहले रामकृष्ण और फिर गुड्डी देवी को गोली मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वारदात को अंजाम देते ही आरोपी फरार हो गया। उसका परिवार भी गायब है। जांच अधिकारी बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि राम कृष्ण की पत्नी से आरोपी चंद्रपाल के अवैध संबंध थे। रामकृष्ण के विरोध की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी इंद्रपाल की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story