लखीमपुर हिंसा : मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा 129 दिन बाद जेल से बाहर आया, राकेश टिकैत ने दिया यह बयान

लखीमपुर हिंसा : मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा 129 दिन बाद जेल से बाहर आया, राकेश टिकैत ने दिया यह बयान
X
केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को सशर्त जमानत पर रिहा किया गया है। कुछ वक्त पहले ही जेल से बाहर निकला है। किसानों को कुचलने का आरोप है। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दी प्रतिक्रिया।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकोनिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को जेल से रिहा कर गया है। केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सशर्त जमानत दी थी। आशीष मिश्रा 129 दिन बाद जेल से बाहर आया है। रिहाई के बाद उन्हें इन शर्तों का पालन करना होगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाईकोर्ट ने इस शर्त पर जमानत दी है कि वह उत्तर प्रदेश छोड़कर किसी प्रदेश में नहीं जाएंगे। जमानत का दुरुपयोग नहीं करेंगे। बचाव पक्ष के वकील का कहना है कि एसआईटी ने जो भी सबूत जुटाए, कहीं पर नहीं स्पष्ट लिखा है कि आशीष मिश्रा ने ड्राइवर को उकसाया था। इसके अलावा किसी को गोली भी नहीं लगी।

उधर, किसान नेता राकेश टिकैत ने आशीष मिश्रा की जमानत पर नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि आशीष मिश्रा को जमानत मिलने पर पीड़ित किसानों के परिवार और आंदोलन से जुड़े तमाम लोग व्यथित हैं। बता दें कि लखीमपुर खीरी कांड की जांच एसआईटी कर रही है। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि किसानों को गाड़ी से कुचलने की पूरी घटना सोची समझी साजिश थी। एसआईटी ने 5000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की। एसआईटी ने आशीष मिश्रा को हत्या का आरोपी बताया है। इसके अलावा कुल 16 लोगों को आरोपी बनाया गया है।


Tags

Next Story