UP Big Road Accident: लखीमपुर खीरी में बस और ट्रक में भीषण भिड़ंत, 6 लोगों की मौत, 25 से अधिक घायल

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बुधवार सुबह बड़ा भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां ईशा नगर थाने के खमरिया पुल के पास एक प्राइवेट बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 25 से अधिक घायल हैं। घायलों में कईयों की हालत गंभीर बनी है, जिन्हें लखनऊ रेफर किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बस धरोहरा धोरहरा से लखनऊ जा रही थी। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। ईशा नगर थाने के खमरिया पुल के पास इस बस की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बस सवार छह यात्रियों की मौत हो गई।
#UPDATE | Lakhimpur bus-truck collision | Earlier info was received from the spot that (8 people) have died but now officially 6 have died & two are seriously injured. All necessary help will be provided to the victims: Mahendra Singh, DM Lakhimpur Kheri#UttarPradesh pic.twitter.com/6wM2t4M9yt
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 28, 2022
घायलों के चिल्लाने की आवाज सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद करने के साथ ही पुलिस को हादसे की सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू कर दिया। पुलिस का कहना है कि कई लोगों की हालत गंभीर है। ऐसे में उन्हें लखनऊ रेफर किया जा रहा है। अभी तक हादसे की स्पष्ट वजह सामने नहीं आ पाई है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस की रफ्तार बेहद तेज थी, जिस वजह से यह हादसा हुआ है। बहरहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS