Lakhimpur Kheri Violence मामले में आगे की कार्रवाई पर आज विचार करेंगे किसान, गुरनाम सिंह चढूनी ने किया यह ऐलान

Lakhimpur Kheri Violence मामले में आगे की कार्रवाई पर आज विचार करेंगे किसान, गुरनाम सिंह चढूनी ने किया यह ऐलान
X
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद से किसानों को अंदेशा है कि अब उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा। ऐसे में किसान आगे की रणनीति बनाने में जुटे हैं। इसी कड़ी में आज भाकियू चढूनी गुट ने भी तिकुनिया में महापंचायत का आह्वान किया है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) के नतीजे सामने आने के बाद किसानों ने अपनी पुरानी मांगों को लेकर सरगर्मियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन (BKU) चढूनी गुट की महापंचायत आज लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में होगी। तिकुनिया (Tikunia) के कौडियाला घाट में होने वाली इस महापंचायत में चढूनी गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Singh Chaduni) भी मौजूद रहेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किसान आंदोलन को समाप्त करने के लिए किसानों ने जो मांगें केंद्र सरकार के समक्ष रखी थीं, उनमें से हरियाणा को छोड़कर किसी भी अन्य राज्य ने मांगों पर गौर नहीं किया। यहां तक कि लखीमपुर के तिकुनिया हिंसा मामले में आरोपित आशीष मिश्रा की जमानत मिलने के बाद से भी किसानों में रोष व्याप्त है।

ऐसे में भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी गुट ने अपनी मांगों को दोबारा से सामने रखने पर विचार करने का फैसला किया है। कौड़ियाला घाट गुरुद्वारा परिसर में यहां आज महापंचायत होगी, जिसमें चढ़ूनी गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी की मौजूदगी में मुख्य आरोपित आशीष मिश्र की जमानत, गवाहों पर हमले पर समेत केंद्र सरकार से हुए समझौते पूरे न होने पर चर्चा की जाएगी।

मीडिया से बातचीत में जानकारी देते हुए गुरनाम सिंह चढूनी ने बताया कि इस महापंचायत की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। किसानों को न्याय दिलाने के लिए अंतिम दौर तक की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। बता दें कि इससे पूर्व भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद अन्य किसान संगठनों ने भी बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की थी ताकि केंद्र सरकार यूपी में स्पष्ट बहुमत मिलने पर किसानों की मांगों को पूरा करने से अनदेखा किया जाए तो केंद्र पर दबाव बनाया जा सके।

Tags

Next Story