Lakhimpur Suicide: JE के उत्पीड़न से तंग आकर लाइनमैन ने की आत्महत्या, 'ट्रांसफर के लिए पत्नी मांगी'

Lakhimpur Suicide: JE के उत्पीड़न से तंग आकर लाइनमैन ने की आत्महत्या, ट्रांसफर के लिए पत्नी मांगी
X
लखीमपुर खीरी में लाइनमैन ने जेई की प्रताड़ना से तंग आकर खुद को आग के हवाले कर आत्महत्या कर ली। पूरे मामले का लाइनमैन ने मौत से पहले एक वीडियो बनाया था। जेई पर उसका ट्रांसफर करवाने का आरोप लगा है। जूनियर इंजीनियर ट्रांसफर रोकने के लिए रुपयों की मांग और मानसिक रूप से टॉर्चर कर रहा था।

उत्तर प्रदेश (UP) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में बिजली विभाग में तैनात एक लाइनमैन ने जेई (JE) से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। वीडियो समाने आने पर लखीमपुर खीरी के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बिजली विभाग को जेई को सस्पेंड करने की संस्तृति की हैं। साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। लाइनमैन ने वीडियो में कहा कि ट्रांसफर के बदले में जेई और उसके दलाल मेरी पत्नी मांग रहे हैं। लाइनमैन की आत्महत्या मामले में पलिया कोतवाली पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, पलिया इलाके के बमनगर निवासी गोकुल प्रसाद गोला(45 साल) कुकरा में बतौर लाइनमैन के पद पर तैनात था। बताया गया है कि कुकरा में ही गोकुल पिछले 22 साल से नौकरी कर रहा था। आरोप है कि जेई उनका ट्रांसफर करवा रहा था।परिजनों ने बताय कि जूनियर इंजीनियर ट्रांसफर रोकने के लिए रिश्वत मांग रहा था। साथ ही उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था। गोकुल ने आत्महत्या करने से पहले इस मामले में जेई की शिकायत पुलिस से भी थी। आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

जेई की प्रताड़ना को लेकर लाइनमैन ने आत्महत्या से पहले एक वीडियों बनाया था। जिसमें उसने जेई पर गंभीर आरोप लगा है। वीडियो में लाइनमैन ने जेई और उसके दलाल ट्रांसफर के बदले में मेरी पत्नी मांग रहे हैं। इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने आरोपी जेई और उसके दलालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। लखीमपुर खीरी के एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि लाइनमैन की उपचार के दौरान मौत हो गई। वीडियो में उसने सीनियर पर आरोप लगाए है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि, इस मामले को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

Tags

Next Story