योगी सरकार ने शराब की दुकानों के समय सीमा में किया बदलाव, अब इस समय तक होगी बिक्री

योगी सरकार ने शराब की दुकानों के समय सीमा में किया बदलाव, अब इस समय तक होगी बिक्री
X
उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने शराब की दुकानों के समय सीमा में बदलाव किया है। यह बदलाव कंटेनमेंट जोन के दुकानों को छोड़कर किया गया है।

उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने शराब की दुकानों के समय सीमा को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक, राज्य में अब रात 10 बजे तक शराब की दुकानें खुली रहेंगी। सरकार ने कहा कि शराब की दुकानें अब सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगी।

यह बदलाव केवल कंटेनमेंट जोन के बाहर की दुकानों में ही किया गया। कंटेनमेंट जोन में पहले की तरह ही दुकानें खुलेंगी और बंद होगी।

शराब की बिक्री में पहले की अपेक्षा एक घंटे की बढ़ोतरी

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते मार्च में लॉकडाउन लागू किया गया था। जिसके तहत सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को सभी दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया था। इस आदेश में शराब की दुकानों को भी बंद किया गया था। इसके बाद 4 मई से उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में शराब की बिक्री की इजाजत दी।

जिसमें एक निर्धारित समय सीमा के आधार पर शराब की बिक्री के लिए परमिशन दी गई थी। पहले बिक्री का समय सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक था। इसके बाद सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक कर दिया गया था। जिसे मंगलवार को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक कर दिया गया।

शराब माफियाओं पर हो रही सख्त कार्रवाई

उधर, प्रदेश में शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। शाहजहांपुर जिले में कच्ची शराब बेचकर संपत्ति अर्जित करने वाले शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। इसके पहले भी कई शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है।

साथ ही उनकी संपत्ति को जब्त किया गया है।

Tags

Next Story