उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आज से शराब की दुकानें बंद, जानें क्या है वजह

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आज से शराब की दुकानें बंद, जानें क्या है वजह
X
अधिकारी सूत्रों ने रविवार को बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर, फैजाबाद और बस्ती मंडल खंड में शिक्षक निर्वाचन में 1 दिसंबर को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन में पूरी तरह से कमर कस ली है।

उत्तर प्रदेश में चुनाव के मद्देनजर गोरखपुर, फैजाबाद और बस्ती में दो दिन के लिए शराब की दुकानें बंद रहेगी। वहीं गाइडलाइंनस के मुताबिक, शराब की दुकान, अंग्रेजी की दुकानें, बियर की दुकान, माडल दुकान और भांग की दुकानें बंद रहेगी और कोई भी दुकान खुली मिली तो दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी सूत्रों ने रविवार को बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर, फैजाबाद और बस्ती मंडल खंड में शिक्षक निर्वाचन में 1 दिसंबर को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन में पूरी तरह से कमर कस ली है।

चुनाव संपन्न करवाने के लिए तमाम तरह के कदम उठाये जा रहे है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, फैजाबाद और बस्ती मंडल में दो दिन के लिए शराब की दुकानें बंद रहेगी। वहीं गाइडलाइंनस के मुताबिक, शराब की दुकान, अंग्रेजी शराब की दुकानें, बियर की दुकान, माडल दुकान और भांग की दुकानें बंद रहेगी और कोई भी दुकान खुली मिली तो दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।

इन दुकानों पर नजर रखने के लिए कई तरह की टीम निगरानी में लगाई गयी है। जिसमें आबकारी विभाग के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस को भी इन पर नजर रखने के लिए लगाया है। सूत्रों ने यह भी बताया है कि उत्तर प्रदेश राज्य के सभी कर्मचारी जो शिक्षक चुनाव क्षेत्रों से होने वाले निर्वाचन में बोनाफाइड मतदाता है उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान दिवस यानि 1 दिसम्बर को विशेष अवकाश प्रदान किया गया है। जिससे की ये शिक्षक 1 दिसंबर मतदान कर सकें।

Tags

Next Story