लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने यूपी ई-विधान के प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया उद्घाटन, सीएम योगी बोले- अब पेपरलेस होगी कार्यवाही

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने यूपी ई-विधान के प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया उद्घाटन, सीएम योगी बोले- अब पेपरलेस होगी कार्यवाही
X
यूपी विधानसभा को अब ई-विधानसभा बनाया जा रहा है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने आज ई-विधानसभा के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने भी ई-विधानसभा लागू होने का स्वागत किया है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 18वीं विधानसभा में अब डिजिटल प्रणाली लागू हो गई है। इसके लिए आज दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Om Birla) ने यूपी विधानसभा पहुंचकर ई-विधान कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने ओम बिड़ला का स्वागत किया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ई-विधान प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा कि उत्तर प्रदेश की विधानसभा शायद देश की सबसे बड़ी विधानसभा होगी। यह प्रदेश वो प्रदेश है, जहां के सांसद देश के प्रधानमंत्री हैं। राष्ट्रीय राजनीति के अंदर भी उत्तर प्रदेश की विशेष भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद हमारे नेताओं ने संसदीय प्रणाली को अपनाया। यह बहस और चर्चा पर आधारित है। विधानसभा की अखंडता को बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा लोगों के मुद्दों को सामने रखते हुए तथ्यों के माध्यम से बोलना चाहिए।

इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में अब ई-विधानसभा होगी। हमारे पास पहले से ही एक ई-कैबिनेट है। हमने 2 साल पहले ई-बजट को लागू करना शुरू किया था। ई-विधानसभा लागू होने के बाद हम यह सुनिश्चित करेंगे कि पूरी विधानसभा को कागज रहित बनाया जाएगा और प्रतिनिधि टैबलेट डिवाइस के माध्यम से कार्यवाही और गतिविधियों का जायजा ले सकते हैं।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ओम बिड़ला का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना जी को इस विधानसभा को ई-विधानसभा बनाने के लिए धन्यवाद और बधाई देना चाहता हूं। मुझे खुशी है कि राज्य सरकार आईटी के उपयोग पर जोर दे रही है क्योंकि इससे पारदर्शिता लाने में मदद मिलेगी।

Tags

Next Story