Lok Sabha Election 2024: बीजेपी को Sanjay Nishad ने दिखाए तेवर, राजभर को दी नसीहत

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी को Sanjay Nishad ने दिखाए तेवर, राजभर को दी नसीहत
X
Lok Sabha Election 2024: अगला लोकसभा चुनाव होने में करीब एक साल बाकी रह गया है। सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में लगे गए हैं। इस दौरान बीजेपी (BJP) की सहयाेगी निषाद पार्टी (Nishad Party) के अध्यक्ष संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर...

Lok Sabha Election 2024: अगले होने वाले चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। कोई दल एनडीए के साथ जाना चाहता है, तो कोई एनडीए (NDA) छोड़कर यूपीए (UPA) के साथ जा रहा है। चुनाव होने में करीब एक साल बाकी है, उससे पहले समीकरण बदल रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) जहां संगठन को मजबूत करने और नए सहयोगियों के साथ गठबंधन करने में लगी है। वहीं, दूसरी तरफ उसके कुछ पुराने सहयोगी आंखें दिखाने लगे हैं। ताजा मामला निषाद पार्टी (Nishad Party) का है, जिसके अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) के बयान ने भाजपा का सिरदर्द बढ़ा दिया है।

भाजपा (BJP) से गठबंधन को लेकर संजय निषाद ने कहा है कि जनता की वजह से हम नेता हैं। इसलिए जनता ही तय करेगी कि हमारा उनके साथ गठबंधन होगा या नहीं। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में जनता के बीच जाकर हम क्या जवाब देंगे? आरक्षण को लेकर क्या बताएंगे? संजय निषाद ने आगे कहा कि कई लोग कह रहे हैं कि हम सीटें पाने के लिए प्रेशर पॉलिटिक्स (Pressure politics) कर रहे हैं, लेकिन हम ये सब अपने समाज के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम भले ही मंत्री हैं लेकिन साथ में समाज के संतरी भी हैं। हमारा काम ये देखना भी है कि कोई विभीषण पैदा न हो जाए। कुछ विभीषण हैं जो माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। आज मछुआरों के आरक्षण के लिए हम संपर्क अभियान चला रहे हैं। कई लोग हमें और बीजेपी में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी के कुछ लोग कह रहे हैं कि निषादों को आरक्षण की जरूरत नहीं है।

Also read: मिशन 2024 के लिए बीजेपी यूपी में चला रही जनसंपर्क अभियान

राजभर बीजेपी में हीरो थे, बाद में जीरो हो गए: संजय निषाद

संजय निषाद ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) की बीजेपी के साथ बढ़ती नजदीकियों को लेकर कहा कि ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) अपने उद्देश्य से भटक गए हैं। कुछ लोग उनको बहका देते हैं। उन्होंने राजभर को नसीहत देते हुए कहा कि एक नेता को भरोसेमंद बनना चाहिए, जिससे लोग उस पर भरोसा कर सकें। राजभर बीजेपी में हीरो थे, फिर उनको एक सलाहकार मिला और वे जीरो हो गए।

Also read: Haribhoomi Explainer: क्या छोटे दलों की भूमिका दिलाएगी 2024 में जीत, यहां जानें यूपी की चुनावी हलचल

Tags

Next Story