UP में लाउडस्पीकर को लेकर फिर एक्शन में पुलिस, कई मस्जिदों से उतरवाए... कई को दी चेतावनी

Loudspeakers Removed Mosques: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर पुलिस एक्शन में है। पुलिस ने आज सोमवार को राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में एक स्पेशल ड्राइव चलाई। इसके अंतर्गत प्रदेश के कुछ मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाए गए और कई स्थलों में आवाज कम करने के साथ ही चेतावनी दी गई।
इस संबंध में स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार के निर्देश पर सोमवार सुबह पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर पुलिस ने लाउडस्पीकर उतरवाकर अपने कब्जे में लिए। हालांकि, इस ड्राइव में पुलिस का सहयोग मिला। जानकारी के अनुसार, आज सुबह पांच टीमें गश्त पर निकली थीं।
पुलिस ने पूरे प्रदेश में एक साथ लाउडस्पीकर हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। फैजाबाद के थाना उत्तरी, थाना दक्षिण, रसूलपुर और रामगढ़ समेत एक दर्जन स्थानों से लाउडस्पीकर हटा दिए गए। यह कार्रवाई राजधानी लखनऊ की मस्जिद के साथ-साथ कई इलाके में की गई।
यह भी पढ़ें:- UP News: मेरठ में युवकों के गुट ने 12वीं के छात्र की पहले पिटाई की, फिर उसके चेहरे पर पेशाब किया, एक अरेस्ट
इस मस्जिदों से हटाए गए लाउडस्पीकर
कानपुर में गोविंद नगर और नई सड़क समेत कई इलाकों में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए गए हैं। बांदा और चित्रकूट में कई मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए गए। इसके अलावा फर्रुखाबाद में 37 जगहों पर लाउडस्पीकर की आवाज को कम कराया गया है और 9 जगहों से लाउडस्पीकर हटाए गए। वहीं, लालीपुर की 3 मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS