Agra Love Jihad मामले में नया मोड़, रितिका ने साजिद उर्फ साहिल को स्वीकारा पति, मां-बाप से नहीं की बात

Agra Love Jihad मामले में नया मोड़, रितिका ने साजिद उर्फ साहिल को स्वीकारा पति, मां-बाप से नहीं की बात
X
रुनकता निवासी 22 वर्षीय रितिका जैन 11 अप्रैल को संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। आरोप था कि रुनकता के रहने वाले जिम संचालक साजिद ने अपहरण किया था। युवती ने अब कोर्ट में बयान दर्ज कराया तो पूरा मामला पलट गया है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगरा (Agra) के रुनकता (Runakta) मामले में नया मोड़ आ गया है। यहां रहने वाली 22 साल की रितिका जैन ने साजिद उर्फ साहिल को अपना पति मान लिया है। उसने कोर्ट में दिए बयान में यह भी कहा है कि वो अपने पति के साथ रहना चाहती है। उधर, युवती के परिजन उसे मनाने के लिए कोर्ट परिसर में मौजूद रहे, लेकिन उसने बात करने से इनकार कर दिया। ऐसे में परिजनों को मायूस होकर लौटना पड़ा। पुलिस ने युवती को आशा ज्योति केंद्र में भेजा गया है। आगामी आदेश आते ही उसकी इच्छा के अनुरूप भेज दिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रुनकता निवासी 22 वर्षीय रितिका जैन 11 अप्रैल को संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि रुनकता के ही रहने वाले जिम संचालक साजिद ने उसका अपहरण कर लिया है। पुलिस ने अगले ही दिन रितिका को दिल्ली से बरामद कर लिया, लेकिन साजिद फरार मिला।

साजिद को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कुछ लोगों ने विरोध किया और अल्टीमेटम दिया। अल्टीमेटम की अवधि खत्म होते ही कुछ लोग आरोपी के घर पहुंचे और आग लगा दी। इसके बाद से इलाके में दहशत बन गई थी। पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था और मामले की जांच में लापरवाही पर रुनकता चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया था।

इसके बाद अगर साजिद को गिरफ्तार किया जाता, उससे पहले ही सोशल मीडिया में कई दस्तावेज वायरल हुए। इसमें पता चला कि साजिद ने अपना धर्म बदल लिया है और उसका नाम साहिल है। इस पर परिजनों ने आरोप लगाया था कि रितिका पर दबाव बनाया जा रहा है और पुलिस को गुमराह करने के लिए फर्जी दस्तावेज पेश किए जा रहे हैं। इस पर पुलिस को इंतजार था कि रितिका के बयान हो जाए तो मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। रितिका तब से नारी निकेतन में रह रही थी।

पुलिस ने करीब सातवें दिन रितिका को कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए पेश किया तो पूरा मामला ही पलट गया। एसपीओ विनोद कुमार यादव ने बताया कि युवती ने बालिग होने की बात कही है। उसने साजिद से विवाह करने की बात कही है। युवती ने अपने पति पर लगे आरोपों को भी बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि युवती को आशा ज्योति केंद्र में भेजा गया है। सुपुदर्गी के आदेश मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story