लव मैरिज के बाद पत्नी से हुआ विवाद तो पति ने मार दी गोली फिर उठाया ये खौफनाक कदम

लव मैरिज के बाद पत्नी से हुआ विवाद तो पति ने मार दी गोली फिर उठाया ये खौफनाक कदम
X
दीप्ति ने कुछ समय पहले ही परिवार के खिलाफ जाकर अविनाश शर्मा से कोर्ट मैरिज की थी। इसकी वजह से दोनों के परिवार उनसे नाराज थे।

परिवार वालों के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह करने वाले एक जोड़े में ऐसा मनमुटाव घर कर गया कि दोनों ने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली। आपसी झगड़े के बाद गुस्साएं पति ने गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। महिला के अपने ऑफिस नहीं पहुंचने पर उसके साथी घर पहुंचे तो इस घटना का पता चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति पत्नी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दरअसल, नोएडा के सेक्टर 77 स्थित सोरखा गांव में 22 वर्षीय दीप्ति दुबे किराये पर रहती थी। दीप्ति ने कुछ समय पहले ही परिवार के खिलाफ जाकर अविनाश शर्मा से कोर्ट मैरिज की थी। इसकी वजह से दोनों के परिवार उनसे नाराज थे। एडिशनल सीपी लव कुमार ने बताया कि दीप्ति दुबे नोएडा के सेक्टर 77 स्थित एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात थी। मंगलवार सुबह जब वह कंपनी नहीं पहुंची तो उसके साथियों ने उसे फोन किया, लेकिन फोन किसी ने रिसीव नहीं किया। इस पर दीप्ति के साथी उसके घर पहुंचे और किसी अनहोनी कि आशंका को देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे से दीप्ति और उसके पति अवनीश शर्मा के शव को बरामद किया। दोनों की मौत गोली लगने से हुई थी। लव कुमार का कहना है कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि पति ने पहले गोली मारकर पत्नी की हत्या की और फिर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस इन सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

परिजनों के खिलाफ जाकर की थी शादी

लव कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच से यह भी पता चला है कि दीप्ति दुबे और अवनीश शर्मा ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ कोर्ट मैरिज की थी। कोर्ट मैरिज करने के बाद से ही दीप्ति अवनीश के घर नहीं जा रही थी। अवनीश सोरखा गांव में ही किराए के मकान में रहता था। दीप्ति के साथ काम करने वाले साथियों का कहना है, कि अवनीश दीप्ति को अपने साथ रखना चाहता था, लेकिन वह उसके साथ रहने को तैयार नहीं थी। इस बात को लेकर दोनों में काफी मनमुटाव था।

Tags

Next Story