Ghaziabad Murder: गाजियाबाद में प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारकर की हत्या, फिर खुद भी खा लिया जहर

Ghaziabad Murder: गाजियाबाद में प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारकर की हत्या, फिर खुद भी खा लिया जहर
X
गाजियाबाद में बेहद ही चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के घर में घुसकर उसे गोली मार दी। प्रेमिका की मौके पर मौत हो गई। वहीं, युवक ने भी वारदात को अंजाम देने के बाद जहर भी खा लिया। पढ़िये वारदात के पीछे की चौंकाने वाली वजह...

Ghaziabad News: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के घर घुसकर उसे गोली मार दी। वारदात को अंजाम देते ही युवक ने भी जहर खा लिया। गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो देखा कि युवती जहां लहुलूहान होकर तड़प रही है, वहीं युवक के मुंह से झाग निकल रहा है। पड़ोसियों ने तुरंत लड़की के परिजनों को सूचना देने के साथ ही पुलिस को भी सूचित कर दिया। इसके बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया, जबकि आरोपी को दिल्ली रेफर कर दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना गाजियाबाद के नंदग्राम कोतवाली क्षेत्र के धूकना गांव की है। यहां 20 वर्षीय युवती दीपमाला अपने परिवार के साथ रहती थी। दीपमाला के माता पिता गुरुवार की सुबह एक मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए गए थे। उस वक्त दीपमाला घर में अकेली थी। तभी राहुल नाम का एक शख्स दीपमाला के घर पहुंच गया। इसके बाद उसने दीपमाला पर गोली चला दी। गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी तुरंत दीपमाला के घर पहुंचे। यहां देखा कि दीपमाला लहुलूहान होकर तड़प रही है, वहीं आरोपी शख्स के मुंह से भी झाग निकल रहा है। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने दीपमाला को मृत घोषित कर दिया।

संबंधित पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम राहुल है, जो कि बुलंदशहर का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि उसका दीपमाला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हालांकि यह वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है कि दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी को गंभीर हालत के चलते दिल्ली रेफर किया गया है। उससे ठीक होने के उपरांत पूछताछ करने के बाद ही विवाद की वजह पता चल सकेगी। बहरहाल, शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Tags

Next Story