हरदोई में प्रेमी जोड़े की संदिग्ध मौत के बाद किया अंतिम संस्कार, पुलिस को नहीं दी सूचना, अफसर बोले- हम क्या करें?

हरदोई में प्रेमी जोड़े की संदिग्ध मौत के बाद किया अंतिम संस्कार, पुलिस को नहीं दी सूचना, अफसर बोले- हम क्या करें?
X
हरदोई के सेवाला पुरवा में 18 वर्षीय धर्मेंद्र का 17 वर्षीय शब्बो से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि दोनों ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, लेकिन परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। मामले में पुलिस का भी गैरजिम्मेदाराना बयान सामने आ रहा है। पढ़िये यह रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) में एक प्रेमी जोड़े (Lovers) ने संदिग्ध हालात में पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। परिजनों ने पुलिस (Police) को मामले की सूचना देने के बगैर दोनों शवों (Dead Bodies) का अंतिम संस्कार (Funeral) कर दिया गया। खास बात है कि पुलिस का कहना है कि अभी तक मृतकों के परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। वहीं आला अधिकारी ने भी गैरजिम्मेदाराना बयान दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरदोई में मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के सेवाला पुरवा में शिवचरण के 18 वर्षीय बेटे धर्मेंद्र के साथ शिवपाल की 17 वर्षीय पुत्री शब्बो का पिछले काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के परिजन उनके प्रेम प्रसंग से नाराज थे। नाराजगी के बावजूद दोनों चोरी छिपे मिलते रहे। इस दौरान दोनों का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला।

परिजनों ने ग्रामीणों के समक्ष बता दिया कि दोनों ने आत्महत्या कर ली है। इसके बाद परिजनों ने अपनी धार्मिक रिवाजों के मुताबिक शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान प्रेमी जोड़े की संदिग्ध मौत का मामला मीडिया के पास पहुंचा तो पुलिस को अवगत कराया। स्थानीय पुलिस ने बताया कि उन्हें अभी तक इस मामले की जानकारी नहीं है। अभी तक कोई शिकायत भी नहीं पहुंची है।

उधर, मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया गया है कि अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने भी गैरजिम्मेदारा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर शिकायत नहीं आएगी तो कार्रवाई कैसे हो सकेगी। उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि अगर किसी ने आत्महत्या की होती तो भी शवों का पोस्टमार्टम कराना जरूरी है। अगर ऐसे में पुष्टि कैसे हो सकेगी कि उन्होंने आत्महत्या की है या उनकी हत्या हुई होगी।

Tags

Next Story