लखनऊ एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी पुलिस को 112 नंबर पर मिली। यह धमकी कहां से मिली, अभी इस मामले में कुछ साफ नहीं है, इस सूचना के बाद पुलिस ने सर्विलांस के जरिए कॉल करने वाले व्यक्ति को ट्रैस किया, तो उसका मोबाइल नंबर लखनऊ में ही मिला। इसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर जाकर गिरफ्तार कर लिया है। सरोजिनी नगर कोतवाल थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य के मुताबिक, पकड़ा गया युवक मानसिक रूप से कमजोर है। क्योंकि यह समय गणतंत्र दिवस का चल रहा है, इसलिए पुलिस ने पूरे शहर को अलर्ट मोड पर रखा हुआ है। सार्वजनिक स्थल से लेकर सड़क तक चेकिंग का दौर जारी है। इस मामले को पूरी गंभीरता से लिया गया है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को भी उड़ाने की मिली थी धमकी
इससे पहले एक मामला शनिवार शाम को भी आया था। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को 4.15 बजे बम होने की खबर मिली थी। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। अधिकारियों के मुताबिक, सूचना मिली थी कि नई दिल्ली से मुंबई जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में बम है। सूचना मिलने के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस, आरपीएफ ने स्टेशन को कवर कर लिया। इसके बाद जांच दस्ते ने करीब 15 मिनट तक जांच की, जांच में खबर झूठी पाई गई।
ट्रेन पकड़ने के लिए दी धमकी की सूचना
राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना झूठी होने के बाद पुलिस ने कॉल करने वाले व्यक्ति को ट्रेक करना शुरू किया। लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर कॉल करने वाले व्यक्ति को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि मुझे ट्रेन पकड़नी थी, लेकिन मैं लेट हो गया था। इसलिए मैंनें बम की झूठी सूचना दी। मुझे उम्मीद थी कि इससे ट्रेन रूक जाएगी और आराम से पकड़ लूंगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS