लखनऊ में 'खाल खींचने वाले दारोगा' बिल्डर पर बना रहा था दबाव, ऑडियो वायरल होने के बाद 'नपे जनाब'

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक दारोगा का ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस ऑडियो क्लिप में एक दारोगा न केवल अपनी वर्दी का रौब झाड़ रहा है, बल्कि जिस व्यक्ति से बात कर रहा है, उसे खाल खींचवा देने और झूठे केस में फंसा देने की भी धमकी दे रहा है। बहरहाल, ऑडियो क्लिप के सामने आने के बाद इस दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दारोगा का नाम सदरुद्दीन खान है, जो कि आशियाना थाने में तैनात था। ऑडियो में दारोगा एक बिल्डर को धमकी देते सुनाई दे रहे हैं। लेन-देन के मामले की विवेचना कर रहे दारोगा इस कदर बिल्डर पर भड़के हैं कि उसे औकात दिखाने और खाल उतारने से लेकर मुकदमे में धारा बढ़ाकर घर की कुर्की करने तक की धमकियां दे रहे हैँ।
दारोगा और बिल्डर के बीच कुछ इस तरह सुनाई दे रही है बातचीत
दारोगा ने बिल्डर से कहा- हेलो
बिल्डर- हां, हां, जी हां
दारोगा : आपकी कंपनी रजिस्टर्ड है ?
बिल्डर- जी साहब, कंपनी रजिस्टर्ड है।
दारोगा - उसकी एक फोटो कॉपी हमको दीजिए
बिल्डर- अच्छा अच्छा, भिजवा देता हूं, वाट्सएप पर भिजवा दें
दारोगा- अरे दिमाग खराब हो गया है क्या आपका, अब सब काम वाट्सएप पर थोड़े होगा
बिल्डर- अभी कहां भिजवा देंगे भैया, हम तो बाहर हैं
दारोगा- क्यों..तुम्हारी हिम्मत कैसे होती है, झूठ बोलते हो हमसे कि आ जाएंगे-आ जाएंगे ...कल आएंगे-परसों आएंगे...आते ही नहीं हो, क्या बोले थे कि सोमवार को आ जाएंगे
बिल्डर - सर, मैं बाहर हूं। मेरा बंदा आपसे मिल लेगा।
दारोगा- तुम्हारी मैं खाल खींच लूंगा। तुम घबराना मत, तुमको तुम्हारी औकात न दिखा दिया तो कहना तुम।
बिल्डर - सर, किस वजह से, आप वजह तो बताएंगे कुछ
दारोगा- तुम झूठे-मक्कार, बेईमान हो इसलिए
बिल्डर - साहब, आप जबदस्ती वाली बात कर रहे हैं आप तो, हमारी उनके वकील से बात हो गई
दारोगा- फिर क्यों नहीं आया तू....मैं विवेचना में मदद कर रहा हूं, क्यों नहीं मदद कर रहे हो तुम
बिल्डर - हमारी बात वकील से हुई है। मेरा बंदा आपसे मिलेगा।
दारोगा- तुम्हारे बंदे की ऐसी की तैसी...
बिल्डर- विवेचना में हमारी उनकी बात हुई, पेमेंट ही तो ट्रांसफर करना है और कोई बात नहीं...
दारोगा_ तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है..बेईमान आदमी। अब तू देख।
दारोगा को किया लाइन हाजिर
बहरहाल, इंटरनेट मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया। पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच एसीपी कैंट को सौंपी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS