Lucknow Canara Bank Fire: हजरतगंज में केनरा बैंक में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदे लोग

Lucknow Canara Bank Fire: लखनऊ के हजरतगंज में केनरा बैंक की एक शाखा में आज सोमवार शाम भीषण आग लग गई। आग सूचना तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पाते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची। वहीं, इस घटना का एक वीडियो भी सामने आ रहा है, जिसमें कई कर्मचारियों समेत कई लोगों को जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदते हुए देखा जा रहा है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि बैंक के अंदर कई लोगों फंसे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, जिस केनरा बैंक की ब्रांच में आग लगी है, यह हजरतगंज के नवल किशोर रोड पर है। आग लगने के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके अलावा बैंक के अंदर से चीख-पुकार की आवाज सुनाई दे रही है। बताया जा रहा है कि बैंक के अंदर करीब 50 लोग फंसे हुए हैं।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में बैंक के कर्मचारियों को बिल्डिंग से कूदते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा बचाव टीम बिल्डिंग का शीश तोड़कर लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है। हालांकि, अभी तक इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं मिल रही है।
यह भी पढ़ें:- UP News: उन्नाव में पंखे में उतरा करंट, चपेट में आने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत
इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि हजरतगंज के नवल किशोर रोड पर स्थित केनरा बैंक की एक ब्रांच में आग की सूचना प्राप्त हुई। घटना की जानकारी पाते ही मौके पर बचाव और फायर ब्रिगेड की टीम को भेजा गया। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS