बाबरी मस्जिद मामले के रिटायर जज शैलेन्द्र नाथ को मिली जान से मारने की धमकी, आवास पर बढ़ी सुरक्षा

बाबरी मस्जिद मामले के रिटायर जज शैलेन्द्र नाथ को मिली जान से मारने की धमकी, आवास पर बढ़ी सुरक्षा
X
लखनऊ में गोमती नगर के विराम ब्लॉक में रह रहे रिटायर जज शैलेंद्र नाथ टंडन को धमकी भरी कॉल फर्जी दस्तावेज पर ली गई सिम से आई है।

उत्तर प्रदेश के चर्चित बाबरी मस्जिद मामले में विशेष न्यायाधीश पद से रिटायर जज सेठ शैलेंद्र नाथ टंडन को जान से मारने की धमकी मिली है। रिटायर जज ने गोमतीनगर थाना पुलिस में शिकायत देने के साथ ही पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को भी पूरे मामले से अवगत कराया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। साथ ही रिटायर जज के आवास पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिटायर जज सेठ शैलेंद्र दास टंडन लखनऊ में गोमती नगर के विराम ब्लॉक में रह रहे हैं। बीती सात अगस्त को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसमें कॉलर ने उन्हें न केवल उपशब्द कहे, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने जब कॉल को काटा तो कॉलर ने मैसेज पर भी धमकी देना शुरू कर दिया।

इसके बाद रिटायर जज ने गोमती नगर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। गोमती नगर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी का कहना है कि शुरुआती जांच से पता चला है कि जिस सिम से कॉल की गई, वो फर्जी दस्तावेज से खरीदी गई है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस टीम आरोपियों तक पहुंचने में मदद कर रही है। रिटायर जज के आवास पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि आरोपियों का जल्द पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story