Viral Video: लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब घायल बच्चे को देखकर रो पड़ीं, फिर डॉक्टरों को पढ़ाया 'पाठ', देखिये वीडियो

Viral Video: लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब घायल बच्चे को देखकर रो पड़ीं, फिर डॉक्टरों को पढ़ाया पाठ, देखिये वीडियो
X
लखनऊ मंडल की कमिश्नर रोशन जैकब अपनी सख्ती और कर्तव्यनिष्ठा को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो दिखाती है कि सख्त अधिकारी का ह्रदय भी कोमल हो सकता है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िये रिपोर्ट...

लखनऊ मंडल (Lucknow Division) की कमिश्नर रोशन जैकब (Dr. Roshan Jacob) जहां एक ओर लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाती हैं तो वहीं अपने कर्तव्य का पालन करने में बड़ी से बड़ी चुनौती को भी पार करने में जरा भी देरी नहीं करती। हाल में उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुई थी, जिसमें वो जलनिकासी की व्यवथा जांचने के लिए घुटने तक पानी में उतर आईं थी। अब कमिश्नर की एक नई तस्वीर सामने आई है, जो दर्शाती है कि सख्त अधिकारियों के दिल में भी कोमल ह्रदय होता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ मंडल की कमिश्नर रोशन जैकब आज लखीमपुर खीरी के जिला अस्पताल पहुंची थी। वे यहां आज सुबह लखीमपुर खीरी में बस और ट्रक के बीच टक्कर में घायल लोगों का हाल जानने पहुंची थी। घायलों से मिलने के बाद कमिश्नर रोशन जैकब जब बाहर जा रही थी तो इसी दौरान एक युवक आया और शिकायत की कि बच्चे को सही इलाज नहीं मिल पा रहा है।

इस पर कमिश्नर युवक के साथ तुरंत वार्ड में पहुंची, जहां उन्होंने इस बच्चे को औंधे मुंह लेटे देखा। यह बच्चा न तो उठ सकता है और न ही पीठ के बल लेट सकता था। उसकी हालत देखकर कमिश्नर भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। उन्हें रोते देख डॉक्टरों में हड़कंप मच गया और तुरंत बच्चे को लखनऊ रेफर करने की बात करने लगे।

इस पर कमिश्नर ने अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि इसे लखनऊ रेफर मत कीजिए। यहीं सरकारी खर्च पर ही सही इलाज करिये। उन्होंने डॉक्टरों को मानवता का पाठ भी पढ़ाया। साथ ही परिजनों को भी कहा कि अगर बच्चे के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही मिली तो मुझे शिकायत करना। यह दृश्य देखकर अस्पताल में मौजूद मरीज और तिमारदार भी उनकी सराहना कर रहे थे।

यह है मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस बच्चे को देखकर कमिश्नर रोशन जैकब रो पड़ीं, उस बच्ची का नाम कफील बताया जा रहा है। दरअसल दो दिन पहले सदर कोतवाली क्षेत्र के बाजपेई गांव में एक कच्ची दीवार ढह गई थी, जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गई थी। इसी हादसे में कफील भी घायल हो गई। कमिश्नर के आदेश के बाद अब कफील के उपचार को लेकर डॉक्टर बेहद सतर्क नजर आ रहे हैं।

Tags

Next Story