Lucknow Double Murder: रेलवे अधिकारी की बेटी ने ही कर दी मां और भाई की हत्या, डिप्रेशन की है शिकार

Lucknow Double Murder: उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई डबल मर्डर की वारदात ने पूरे शहर में सनसनी मचा दी। अब जानकारी मिली है कि रेलवे अधिकारी की बेटी ने ही मां और भाई की हत्या कर दी थी। पूछताछ में पता लगा है कि लड़की नाबालिग है और डिप्रेशन से पीड़ित है।
अपने हाथों पर भी बनाए हैं कई निशान
शुरूआती जानकारी के आधार पर पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि ये डकैती का मामला नहीं है। क्योंकि कमरे की हालत बिल्कुल सामान्य थी और लूटपाट के कोई निशान बरामद नहीं हुए थे। वहीं मां और बेटे की लाश एक ही बिस्तर पर पड़ी मिली थी।
पुलिस जब छानबीन के लिए अधिकारी की नाबालिग बेटी के कमरे में गई तो शीशे पर Disqualified Human लिखा था। वहीं दीवारों पर इमोजी बनी थी जिसमें आंसू टपकने के निशान बनाए गए थे।
पूछताछ में ये बात आई सामने
रेलवे के अधिकारी की बेटी 10वीं की छात्रा है और नेशनल शूटर भी है। उसके पास से .22 एमएम की पिस्तौल भी बरामद की गई है। नाना-नानी की मौजूदगी में जब पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की तो उसने कबूल कर लिया कि उसी ने अपनी मां और भाई की हत्या की है।
बता दें कि नाबालिग के हाथ में कई निशान भी पाए गए। इस पर लड़की ने ये भी कबूला कि उसी ने रेजर से ये निशान बनाए हैं। पुलिस ने जब निशानों पर गौर किया तो ब्लेड से हाथों पर God लिखा हुआ था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS