Lucknow Girl Update : कैब चालक से अवैध वसूली मामले में चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट तैयार, इंस्पेक्टर-दारोगा भिड़े

Lucknow Girl Update : कैब चालक से अवैध वसूली मामले में चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट तैयार, इंस्पेक्टर-दारोगा भिड़े
X
लखनऊ में कैब चालक की पिटाई करने वाली लड़की ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उधर, कैब चालक से अवैध वसूली के मामले में कृष्ण नगर थाना इंस्पेक्टर और भोलाखेड़ा चौकी इंचार्ज आपस में भिड़ गए हैं।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कैब चालक को बीच सड़क 20 से ज्यादा थप्पड़ जड़ने वाली लड़की ने अब पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगा दिए हैं। लड़की का कहना है कि पुलिस ने केवल एक सीसीटीवी फुटेज दिखाई है, जबकि वो वीडियो कहां हैं, जिसमें गाड़ी ने उसे टक्कर मारी थी। उधर, कैब चालक से गाड़ी छोड़ने की एवज में दस हजार रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में कृष्ण नगर थाना और भोलाखेड़ा चौकी इंचार्ज आपस में भिड़ गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कृष्णनगर थाना के इंस्पेक्टर महेश दुबे ने कैब चालक सआदत अली सिद्दीकी से अवैध वसूली के मामले में भोलाखेड़ा चौकी इंचार्ज हरेंद्र कुमार यादव समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी है। चौकी इंचार्ज हरेंद्र कुमार यादव ने आरोप लगाया कि उन्हें फंसाने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कैब चालक सआदत अली से कैब छोड़ने की एवज में कोई रिश्वत नहीं ली थी। उन्होंने कैब को संबंधित थाना के इंस्पेक्टर के कहने पर छोड़ा था।

इस संबंध में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का कहना है कि कैब चालक की तहरीर पर आरोपी लड़की के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। कैब चालक ने जो भी आरोप लगाए हैं, उनकी जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story