लखनऊ के जेई ने परिवार समेत आत्महत्या करने से पहले मंगाया था केक, सहयोगी ने समझा होता इशारा तो...

लखनऊ के जेई ने परिवार समेत आत्महत्या करने से पहले मंगाया था केक, सहयोगी ने समझा होता इशारा तो...
X
लखनऊ में जानकीपुरम के सुल्तानपुर गांव निवासी जेई शैलेंद्र ने अपनी पत्नी गीता और बेटी प्राची के साथ संदिग्ध हालात में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। अब जांच में पुलिस ने नया खुलासा किया है। पढ़िये रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में जानकीपुरम (Jankipuram) के सुल्तानपुर (Sultanpur) गांव में कनिष्ठ अभियंता (JE) समेत परिवार के साथ आत्महत्या (Family Suicide) करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। अगर जेई के सहयोगी साथी ने वक्त रहते पुलिस (Police) को सूचित किया होता तो शायद उनकी जान बच सकती थी। यही नहीं, खुलासा हुआ है कि जेई ने परिवार के साथ आत्महत्या करने से पहले बर्थडे केक (Birthday Cake) मंगवाया था। पुलिस नए तथ्यों के आधार पर आगे की जांच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नलकूप विभाग के जेई शैलेंद्र ने बुधवार को अपनी पत्नी गीता और बेटी प्राची के साथ संदिग्ध हालात में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। आत्महत्या करने से पहले उन्होंने अपने कार्यालय में तैनात सहयोगी को फोन किया था। उसने कहा था कि हम केक मंगाकर अगला जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। सहयोगी को यह बात सुनने में वक्त लगा। जैसे ही उन्हें अनहोनी की आशंका हुई तो तुरंत ही पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया।

पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक तीनों जहरीले पदार्थ का सेवन कर चुके थे। जांच में पता चला है कि जेई शैलेंद्र ने आत्महत्या करने से पहले केक मंगवाया था। उसने कहा था कि वो अगला जन्मदिन मना रहे हैं। इसके बाद उसने अपनी पत्नी गीता और बेटी प्राची को जहरीला केक खिला दिया। जहर के प्रभाव से तीनों तड़पने लगे।

उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस भी पहुंच गई। तीनों को ट्रॉमा सेंटर भिजवाया गया। इससे पहले भी शैलेंद्र अस्पताल ले जाने से इनकार करता रहा। पुलिस ने बताया कि शैलेंद्र का 16 वर्षीय बेटा प्रशांत है। वो सेंट्रल अकेडमी सेक्टर-3 जानकीपुरम में पढ़ता है। घटना हुई, उस समय वो इंदौर में क्रिकेट खेलने गया था। अगर वो घर में मौजूद होता तो शायद उसके साथ भी यही होता। पुलिस का कहना है कि जेई ने सुसाइड नोट में कुछ लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच चल रही है।

मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रहा है कि शैलेंद्र ने बख्शी का तालाब में 54 हजार वर्गफीट जमीन खरीदी थी, जो विवादित निकली। इस विवादित जमीन में करोड़ों रुपये डूब गए। वो जमीन बेचना चाहता था, लेकिन खरीदार नहीं मिले। उसने दो बार जमीन बेचनी चाही लेकिन रजिस्ट्री नहीं हो सकी। वहीं एक ने लोन कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर ली। इससे शैलेंद्र पिछले काफी समय से आर्थिक संकट झेल रहा था। इसके चलते वो मानसिक तनाव में आ गए और परिवार समेत आत्मघाती कदम उठा लिया।

Tags

Next Story