लखनऊ में विधानसभा के सामने युवक ने खुद को लगाई आग, वजह सामने आने पर पलटा मामला...

लखनऊ विधानसभा के सामने सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब 35 वर्षीय एक युवक ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। सुरक्षाकर्मियों ने आग को बुझाकर युवक को झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। युवक का आरोप है कि लेखपाल और ग्राम प्रधान उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। हालांकि जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि जिस जमीन का जिक्र युवक कर रहा है, वह सरकारी है। बहरहाल, मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं ताकि उन अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सके, जिनकी रहते इस जमीन पर कब्जा हुआ। वहीं इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
कन्नौज के गोदारा गांव के रहने वाले उमाशंकर ने घर से निकलने से पहले एक चिट्ठी भी छोड़ी, जिसमें उसने लिखा कि शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न बर्दाश्त न कर पाने के कारण मैं घर से जा रहा हूं। इसके बाद उमाशंकर ने लखनऊ विधानसभा के सामने पहुंचकर खुद पर पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। सुरक्षाकर्मियों ने जब उसे आग से घिरे देखा तो तुरंत ही बचाने के लिए दौड़ पड़े। युवक को बचा लिया गया है, लेकिन उसके टांगें आग से झुलस गई हैं।
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में कल विधानसभा के सामने एक युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2021
ज्वाइंट कमिश्नर पुलिस (कानून-व्यवस्था) ने बताया, "वह शीशी में पेट्रोल लेकर आया था और उसे पैर पर डालकर आग लगा ली। पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई। उसका पैर 30% जल गया है लेकिन जान बचा ली गई है।" pic.twitter.com/IN50TYeIa1
ग्राम प्रधान और लेखपाल पर आरोप
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उमाशंकर की गांव के बाहर करीब पांच डिसमिल जमीन पर 50 वर्ष से उसका कब्जा है। ट्यूबवेल लगा है और मवेशी भी बांधते हैं। वे इस जमीन पर निर्माण कराना चाहते थे, लेकिन ग्राम प्रधान और लेखपाल ने उसे ऐसा करने से रोक दिया। उमाशंकर का आरोप है कि दोनों जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं और इसके लिए उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। हालांकि प्रशासन ने जब मामले की जांच कराई तो पता चला कि जिस जमीन का जिक्र किया जा रहा है, वह सरकारी है। घटना सामने आने के बाद प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मामले की विस्तृत जांच कराई जाएगी और जो भी सरकारी जमीन पर कब्जा होने देने के लिए जिम्मेदार होंगे, उन पर भी कार्रवाई होगी।
वायरल हो रहा है वीडियो
इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग आग बुझाकर युवक की जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों की प्रशंसा कर रहे हैं। ट्वीटर यूजर जितेंद्र सिंह लिखते हैं कि पुलिस ने अपनी जान पर खेलकर मात्र 08 सेकंड में युवक की जान बचा ली। एक अन्य यूजर रॉकी ने लिखा, 'यूपी पुलिस के इस जज्बे को सलाम।' रुपेश तिवारी ने लिखा शानदार व सराहनीय प्रयास हमारी प्रदेश पुलिस का।
#खाकी_को_सलाम_कबीले_तारीफ।@lkopolice
— 𝐉𝐢𝐭𝐞𝐧𝐝𝐫𝐚 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 (@Jetendrasingh7) February 1, 2021
हजरतगंज क्षेत्र में अपने आपको आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक को @LkoCp @dhrubathakur सर की पुलिस ने अपनी जान पर खेलकर मात्र 08 सेकेंड में बचा ली युवक की जान@Uppolice @myogiadityanath @brajeshlive @NaveenMonga4 @PoliceSewakHai pic.twitter.com/oOc4TxEh6Z
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS